महाकुंभ के दौरान 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, काशी से अयोध्या के बीच दौड़ेगी मेमू

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए इस बार रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. जिससे महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए इस बार रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. जिससे महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train for Mahakumbh

महाकुंभ के लिए रेलवे तैयार! (Social Media)

Train for Mahakumbh 2025: अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने पीने तक का हर इंतजाम किया जा रहा है. इस बीच रेलवे ने भी कमर कस ली है. जिससे महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो. क्योंकि इस बार महाकुंभ में देश और दुनिया के करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर भी काफी बोझ होगा. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है.

महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Advertisment

महाकुंभ के लिए रेलवे इस बार तमाम स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के मौके पर 140 रेगुलर ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे 1,225 स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने जा रहा है. खासकर इन ट्रेनों का संचालन महाकुंभ के खास 6 दिनों के दौरान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PAN 2.0: घर बैठे फ्री में पाएं क्यू आर कोड वाला पैन कार्ड, बस यह छोटा सा करना होगा काम

इन तीर्थस्थानों के भी दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रा प्रयागराज ही नहीं बल्कि कई अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकेंगे. क्योंकि प्रयागराज आने वाले तमाम श्रद्धालु अयोध्या और काशी जाना भी पसंद करते हैं. इसके लिए रेलवे ने कम समय में सैकड़ों मेमू स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है. बता दें कि मेमू सर्विस वाली ये ट्रेनें प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और रामबाग जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु इन ट्रेनों के माध्यम से आसपास के अन्य तीर्थ स्थलों पर भी भ्रमण कर सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने प्रयागराज से झांसी, चिक्रकूट, मनकीपुर, फतेहपुर, बांदा, उरई और गोविंदपुरी के बीच मेमू ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: फिक्स हो गई महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, नाराज एकनाथ शिंदे इस मांग पर अबतक अड़े

177 फीसदी ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

बताया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान रेलवे 1,225 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इनमें 825 ट्रेनें कम दूरी की होंगी. जबकि 400 ट्रेनें लंबी दूरी की यात्रा के लिए होंगी. जानकारी के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों की यह संख्या 2019 के कुंभ के मुकाबले 177 फीसदी अधिक है. साल 2019 के कुंभ मेले के दौरान रेलवे ने 533 कम दूरी की और 161 लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान, यहां तेज बारिश का अलर्ट

Indian Railway Prayagraj Special Train Mahakumbh 2025
Advertisment