LPG Cylinder Price: LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, दामों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price: देशभर में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा हो गया है. सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
cylinder

LPG Cylinder(social media)

LPG Cylinder Price: देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है. सरकार ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये तक बढ़ाए हैं. अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं गैर उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर  की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी.

Advertisment

पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ चुकी हैं और हमारे यहां कीमतें घट रही हैं. हमने निर्णय लिया है कि रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में हम रेट की समीक्षा भी करेंगे'. केंद्रीय मंत्री के अनुसार, 'हम रसोई गैस से जुड़ी योजनाओं में काफी आगे हैं. उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, 'आज हमारे भाई-बहनों को लकड़ी गोबर और अन्य चीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है.' 

एक अगस्‍त 2024 से दाम थे स्थिर 

आपको बता दें कि बीते कुछ माह में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था. तो वहीं बीते वर्ष अगस्‍त 2024 में अंतिम बार 14.2 किलो वाले सिलेंडर के दाम में चेंज देखा गया था. इसके बाद से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं आया. आईओसीएल के अनुसार, फिलहाल दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. इस तरह मुंबई में दाम 802.50 रुपये है. कोलकाता में दाम 829 रुपये है. वहीं चेन्‍नई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपये है.

इस दौरान सोमवार को सरकार की ओर से ओर से एक और बड़ा निर्णय लिया गया. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लेकर बड़ा निर्णय लिया. Petrol-Diesel की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि पेट्रोलियम मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ने वाला है. 

LPG
      
Advertisment