LPG Cylinder Price Cut: गैस सिलेंडर के रेट में बड़ी कटौती, आज से लागू ये नई दरें

सरकार और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड ऑयल के दामों के आधार पर एलपीजी सिलेंडरों की कीमत तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब गैस और तेल सस्ता होता है तो देश में भी गैस सिलेंडरों के दाम घट जाते हैं.

सरकार और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड ऑयल के दामों के आधार पर एलपीजी सिलेंडरों की कीमत तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब गैस और तेल सस्ता होता है तो देश में भी गैस सिलेंडरों के दाम घट जाते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

LPG Cylinder Price Cut: देश में गैस के बढ़ते रेट की चिंता करने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. देश के सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में एक बार कटौती कर दी है. ताजा जानकारी के अनुसार देश की सरकारी तेल कंपनियों कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम ) के भाव में 51.50 रुपए तक की कटौती की है. गैस के भाव में आई गिरावट का सीधा प्रभाव होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों पर पड़ेगा क्योंकि वे लोग ज्यादातर कमर्शियल सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं. अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत ₹1,580 हो गई है. जबकि पहले यह ₹1631 में मिल रहा था. यह नई दरें 1 सितंबर यानी आज से लागू हो गई है. हालांकि यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडरों में ही हुई है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई फेरबदल नहीं  हुआ है.

घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा

Advertisment

फिलहाल आम परिवारों को अभी कोई राहत नहीं मिली है. लेकिन कारोबारियों और रेस्टोरेंट के मालिकों को यह बड़ी राहत मिली है.  इसके बाद फरवरी में ₹7 की कटौती की गई थी. लेकिन मार्च महीने में कीमतों में थोड़ा इजाफा करते हुए ₹6 बढ़ा दिए गए थे. मार्च के बाद फिर से सिलेंडर सस्ते होने लगे. 1 अप्रैल को ₹41 की बड़ी कटौती की गई. इसके बाद 1 मई को ₹14 घटाए गए. 1 जून को ₹24 सस्ते किए गए. 1 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती की गई थी. फिर 1 अगस्त को ₹33 कम कर दिए गए और अब 1 सितंबर को ₹51.5 की फिर से कटौती की गई है. इस तरह देखा जाए तो मार्च को छोड़कर हर महीने कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत को घटाया गया है. इसका फायदा खासकर खाने-पीने के कारोबारी से जुड़े लोगों को हो रहा है. जब गैस सिलेंडर सस्ता होता है तो होटल और रेस्टोरेंट का खर्चा भी कम होता है. जिससे खानेपीने की चीजों की कीमतों को भी नियंत्रण में किया जा सकता है.

कैसे तय होते हैं गैस के दाम

सरकार और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड ऑयल के दामों के आधार पर एलपीजी सिलेंडरों की कीमत तय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब गैस और तेल सस्ता होता है तो देश में भी गैस सिलेंडरों के दाम घट जाते हैं. यही कारण है कि बीते कुछ महीने से लगातार कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें कम हो रही हैं. फिलहाल यह राहत सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर उपयोग करने वालों के लिए है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी का इंतजार अब भी जारी है. आम लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में घरेलू सिलेंडरों की कीमत भी घटने वाली है. जिससे घर के बजट पर बोझ कम हो सकता है. कुल मिलाकर 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से छोटे व्यापारियों, होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. लगातार हो रही कटौती से उनके खर्चे में कमी आ रही है और कारोबार चलाना आसान हो रहा है. हालांकि आम परिवारों को अभी राहत नहीं मिली है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि घरेलू सिलेंडरों की कीमतों पर भी जल्द ही सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

lpg cylinder price latest news lpg cylinder price latest update lpg cylinder price News LPG Cylinder Price Fall Commercial LPG cylinder prices LPG Cylinder Price lpg cylinder price cut
Advertisment