Krishna Janmashtami LIVE : हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, घर-घर में जन्मे कान्हा, देश भर में धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात के 12:00 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बजे ढोल नगाड़े, मथुरा में गली–कूचे में कान्हा के भजन और बांसुरी की मधुर धुनें गूंज रही  हैं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात के 12:00 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बजे ढोल नगाड़े, मथुरा में गली–कूचे में कान्हा के भजन और बांसुरी की मधुर धुनें गूंज रही  हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update

Krishna Janmashtami 2025: 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' उद्घोष के साथ पूरा देश कृष्णमय हो चुका है. मथुरा में गली–कूचे में कान्हा के भजन और बांसुरी की मधुर धुनें गूंज रही  हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात के 12:00 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल नगाड़े, झांझ-मंजीरे और मृदंग की आवाज गूंज उठी. भगवान के प्राकट्योत्सव की खुशी में भक्त झूमने लगे. मंदिर के कोने- कोने में कृष्ण कन्हैया की जय-जयकार होने लगी. भगवान को सोलह श्रृंगार में सजाया गया है. उनका अलौलिक रूप निखर आया, जिसके दर्शन के लिए हर भक्त लालायित है.

क्या है जन्मोत्सव की थीम

Advertisment

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में इस वक्त अद्भुत और अलौकिक नजारा देखा जा रहा है. राधा-कृष्ण के दिव्य दर्शन करने को लेकर देशभर से श्रद्धालु मथुरा आ रहे हैं. मंदिर परिसर को विशेष रूप से  सजाया गया है. इस बार जन्मोत्सव की थीम "ऑपरेशन सिंदूर" पर तय की गई. पुष्प बंगले को सिंदूरी आभा दी गई है. 

Krishna Janmashtami krishna janmashtami 2025
Advertisment