Top 10 employers of India: आ गई देश के 10 सबसे बड़े एम्पलॉयर्स की सूची, देख लें कौन देता है सबसे ज्यादा रोजगार

Top 10 employers of India: भारत में सबसे ज्यादा रोजगार कौन जनरेट करता है और सबसे देश के 10 सबसे बड़े एम्पलॉयर कौन हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में….

Top 10 employers of India: भारत में सबसे ज्यादा रोजगार कौन जनरेट करता है और सबसे देश के 10 सबसे बड़े एम्पलॉयर कौन हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
List of Top 10 employers of India see list

Top 10 employers of India

भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है. दुनिया भर में सबसे अधिक कार्यबल वाला देश भी भारत ही है. देश के कुछ संगठन ऐसे हैं, जिनमें लाखों लोग काम करते हैं. इन संगठनों में सिर्फ सरकारी विभाग और कंपनियां ही नहीं हैं, बल्कि निजी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल हैं. देश के सबसे बड़े एम्पलॉयर के रूप में रेलवे और इंडियन आर्मी शीर्ष पर है. वहीं, निजी क्षेत्र में विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियां शामिल है.

Advertisment

आइये जानते हैं देश के टॉप 10 एम्पलॉयर्स के बारे की सूची

  1. भारतीय सशस्त्र बल- 1,400,000 (रक्षा)
  2. भारतीय रेलवे- 1,212,882 (परिवहन)
  3. भारत के अर्धसैनिक बल- 1,065,000 (रक्षा)
  4. क्वेस कॉर्प- 617,000 (सेवाएं)
  5. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)- 606,998 (आईटी)
  6. इंडिया पोस्ट- 416,083 (संचार)
  7. यूपी पुलिस- 332,414 (राज्य पुलिस)
  8. इंफोसिस- 317,240 (आईटी)
  9. एक्सेंचर- 300,000 (आईटी)
  10. कॉग्निजेंट- 254,000 (आईटी)

इसके अलावा, भारत के कोयला खनन और खुदरा क्षेत्र भी रोजगार के अहम स्रोत हैं. 2022 में कोयला खनन में 2,48,000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया. वहीं, रिलायंस रिटेल ने 2023 में करीब 2,45,581 लोगों को रोजगार दिया. वहीं, रिलायंस रिटेल ने 2023 में करीब 2,45,581 लोगों को रोजगार दिया.

बैंकिंग सेक्टर भी दे रहा है बड़ा रोजगार

भारत का बैकिंग सेक्टर भी 2024 तक देश के एक बड़े एम्पलॉयर के रूप में उभरा है. एसबीआई बैंकिंग सेक्टर में देश का सबसे बड़ा एम्पलॉयर है, जिसमें 2,32,296 कर्मचारी हैं. एचडीएफसी बैंक (213,527 कर्मचारी) और आईसीआईसीआई बैंक (126,660 कर्मचारी) भी देश के सबसे बड़े एम्पलॉयर्स हैं. एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक एक-एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं. 

एलआईसी बीमा सेक्टर का सबसे बड़ा एम्प्लॉयर 

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी बीमा क्षेत्र में सबसे अग्रणी है. 2021 तक एलआईसी के पास 1,14,000 कर्मचारी हैं. एलआईसी लगातार नौकरी देने में वृद्धि कर रहा है. 

Advertisment