‘भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं King Charles, दिल में भारत के लिए विशेष स्थान’, किंग के जन्मदिन पर ब्रिटेन का बयान

ब्रिटिश राजदूत लिंडी कैमरन ने कहा कि भारत के प्रति किंग चार्ल्स के दिल में खास स्थान है. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स 10 बार भारत आ चुके हैं. वे भारतीय संस्कृति से मोहित हैं.

ब्रिटिश राजदूत लिंडी कैमरन ने कहा कि भारत के प्रति किंग चार्ल्स के दिल में खास स्थान है. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स 10 बार भारत आ चुके हैं. वे भारतीय संस्कृति से मोहित हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
King Charles India Visit

King Charles India Visit

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के दिल में भारत के लिए विशेष स्थान है…यह कहना है भारत में पदस्थ ब्रिटिश राजदूत लिंडी कैमरन का. नई दिल्ली में आयोजित किंग चार्ल्स-3 के जन्मदिन के अवसर पर कैमरन ने कहा कि दिल्ली में किंग का जन्मदिन मनाया जा रहा है, यह बहुत खास है. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स भारत की संस्कृति से बहुत अधिक मोहित हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Canada: भारत से पंगा लेकर फंंसे जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग, पार्टी नेताओं ने दे दिया अल्टीमेटम

यह खबर भी पढ़ें- Maha Kumbh में फ्री में मिलेगा राशन-चीनी और LPG सिलेंडर, महाकुंभ के लिए बनेगा स्पेशल राशन कार्ड

अब तक 10 बार भारत आ चुके हैं किंग चार्ल्स

बता दें, भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बुधवार को नई दिल्ली में किंग चार्ल्स की जन्मदिन पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान लिंडी ने चार्ल्स की पिछली भारत यात्राओं को याद किया. उन्होंने कहा कि किंग अब तक 10 बार आधिकारिक कारणों से भारत आ चुके हैं. किंग आखिरी बार 2019 में भारत आए थे. उन्होंने कहा कि वे भारतीय संस्कृति से बहुत अधिक मोहित है. वे इससे प्रभावित हैं. दिल्ली और मुंबई की उनकी आखिरी यात्रा उन्हें बहुत पसंद आई होगी. मुझे पता है, भारत एक ऐसा देश है, जो उनके दिल में विशेष स्थान रखता है. यहां आना बहुत अद्भुत है.

यह खबर भी पढ़ें- Train Parcel: ट्रेन से कैसे पार्सल करते हैं बाइक-स्कूटर, जानिए अपने हर एक सवालों के जवाब

मैं पिछले छह माह से दिल्ली हूं, बहुत अच्छा लग रहा है

लिंडी ने आगे कहा कि हमारे लिए आज का दिन सच में बहुत खास है. यह वह दिन है, जब हम किंग चार्ल्स-3 का जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली में इतने सारे दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाना, अपने आप में बहुत शानदार है. मैं यहां पिछले छह महीने से हूं. मैं बहुत खुश हूं. लिंडी में कहा कि मुझे भारत में रहना बहुत पसंद आ रहा है. पिछले छह महीने में लोगों ने जो दोस्ती दिखाई है. वह सच में सराहनीय है. 

यह खबर भी पढ़ें- Oh No! दिवाली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दी यह ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

England King Charles king charles britain King Charles III india uk India UK relations
Advertisment