Lemon Price Hike: महीनेभर में चार गुना महंगा हुआ नींबू, गर्मी नहीं बल्कि ट्रंप के टैरिफ के चलते बढ़े दाम?

Lemon Price Hike: गर्मियां आते ही नींबू की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है. इस बार गर्मियों की शुरुआत में ही नींबू के दाम आसमान छूने लगे हैं. एक महीने के भीतर ही नींबू की कीमत चार गुना बढ़ गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lemon Price Increased

टैरिफ वॉर के बीच महंगा हुआ नींबू

Lemon Price Hike: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर के बाजारों में हाहाकार मचा दिया. टैरिफ वॉर शुरू होने के बाद से नींबू की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दरअसल,  एक महीने के भीतर नींबू की कीमतें चार गुना तक बढ़ गई हैं. नींबू की कीमतों में बढ़ोतरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थोक बाजारों में ही नींबू की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं.

Advertisment

नींबू की कीमतों में तेजी से नींबू की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं लेकिन आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में नींबू की मांग आमदिनों की तुलना में काफी बढ़ जाती है. इसीलिए गर्मियों के मौसम में हर साल नींबू महंगा हो जाता है. हालांकि इस बार गर्मियों का सीजन पीक पर पहुंचने से पहले ही नींबू के दाम आसमान पर पहुंचने लगे हैं.

वैश्विक बाजार में बढ़ी नींबू की डिमांड

दरअसल, वैश्विक बाजार में नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसके चलते कुछ सप्ताह में ही नींबू का भाव करीब चार गुना बढ़ गया है. भारत में नींबू का सबसे बड़े उत्‍पादक राज्‍य आंध्र प्रदेश है. कीमतों में बढ़ोतरी से आंध्र प्रदेश के किसान काफी खुश हैं. हालांकि इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है. बता दें कि पिछले महीने तक थोक बाजार में नींबू का भाव 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल था जो अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही 4 गुना बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है.

मार्च में ही बढ़ने लगी थी कीमतें

सूत्रों के मुताबिक, नींबू की कीमतों में ये उछाल मार्च के महीने में ही शुरू हो गया था. आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला देश की नींबू राजधानी कहा जाता है. जहां नींबू के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. बताया जा रहा है कि नींबू के दाम इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि व्यापारी और बड़े निर्यातक गुंटूर जिले के डुग्गिराला बाजार में स्टॉक जमा करने लगे हैं. जिसके चलते मार्च के पहले हफ्ते में तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाला नींबू तीसरे सप्ताह में ही 6000  रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया.

अनुमान से ज्यादा बढ़े नींबू के दाम

सूत्रों की मानें तो पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि नींबू के दाम 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं लेकिन दो सप्ताह में ही इसकी कीमतें 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार निकल गईं. नींबू की कीमतों में आए उछाल की वजह निर्यात को माना जा रहा है. क्योंकि भारत वैश्विक निर्यात का करीब 18 से 20 फीसदी नींबू कई देशों में भेजता है. वहीं गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्‍लोबल मार्केट में भी इसकी डिमांड बढ़ी है. जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है.

ट्रंप के टैरिफ के चलते महंगा हुआ नींबू?

बाजार विश्‍लेषकों की मानें तो अमेरिकी टैरिफ का नींबू निर्यात पर कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिल रहा है, क्योंकि भारत नींबू का निर्यात मुख्य रूप से यूएई, कुवैत, कतर, इराक, सऊदी अरब, भूटान और नेपाल को करता है. पिछले वित्तवर्ष में भारत से करीब 15 लाख क्विंटल नींबू का निर्यात किया गया था.

Lemon Price Lemon Price Hike Lemon Price Increase US Tariff US-China Tariff War
      
Advertisment