New Update
/newsnation/media/media_files/96fcCeldS4moGrbIsERx.jpeg)
वायनाड में भूस्खलन से तबाही (Photo: Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायनाड में भूस्खलन से तबाही (Photo: Social Media)
Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में बारिश और भूस्खलन के चलते तबाही मची हुई है. अबतक 116 लोगों की मौत हो चुकी है. 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. 400 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. बारिश के साथ पहाड़ी का बड़ा हिस्सा खिसका, जिसकी चपेट में 4 गांव आ गए. मलबे के साथ कई घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं. जिस जगह तबाही हुई वहां हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपेशन जारी है.
यह पहली बार नहीं है जब केरल में इस तरह की आकृतिक आपदा आई हो, 2018 और 2019 में भी ऐसा ही कहर देखने को मिल चुका है. तब भी भारी संख्या में लोग मारे गए थे. सवाल उठता है कि वहां क्यों बार-बार आती है ऐसी तबाही?
Please pray for my hometown. Waterlogging in many areas of #Wayanad due to heavy rainfall. Over 50 have died in landslides. Rescue ops are ongoing under tough conditions. Two villages are isolated due to a bridge collapse. 🙏😭 #Keralarain pic.twitter.com/oXvquEAL4a
— Shafid (@iamshafid) July 30, 2024
वायनाड के चार गांव - मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा लैंडस्लाइड से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों में भूस्लखन के बाद किचड़, टूटकर आए बड़े-बड़े पेड़ों के ढेर, बड़े-बड़े पत्थर फैले हुए हर तरफ दिखाई दे रहे हैं. कई जगहों पर तो ऐसा मंजर है कि सड़कों, गलियां और घर का नामोनिशान तक मिट गया.
Please pray for Kerala. A landslide has devastated Wayanad. Many hundreds feared dead. Scary visuals (1/n) pic.twitter.com/dOfYpxFsXh
— Dr Jaison Philip. M.S., MCh (@Jasonphilip8) July 30, 2024
ऊपर से जलजमाव कई दिक्कतों को बढ़ाए हुए है. किचड़ की वजह से सतह फिसलन भरी हो गई है. मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा तबाही कलपट्टा मुंडाकाई में हुई है. निचले इलाकों में सैलाब बह रहा है. ज्यादातर सड़कें बंद हो चुकी हैं जिससे प्रभावित इलाकों में आफत बढ़ गई है. इस वजह से एनडीआरएम की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide: कुदरत के कहर से लोग कैसे बेहाल, चीख-चीख कर बता रहीं ये 15 तस्वीरें!