/newsnation/media/media_files/2026/01/30/indigo-flight-emergency-landing-2026-01-30-14-57-12.jpg)
Indigo flight emergency landing Photograph: (file photo)
Indigo Flight Diverted: कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह धमकी फ्लाइट के अंदर एक टिशू पेपर पर लिखे नोट के जरिए मिली थी, जिसमें विमान को हाईजैक कर बम से उड़ाने की बात कही गई थी.
धमकी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को किया अलर्ट
धमकी की जानकारी मिलते ही पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अलर्ट किया. सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को दिल्ली की बजाय अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. अहमदाबाद पहुंचते ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
फ्लाइट में कुल 180 यात्री थे सवार
फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है. अब तक किसी भी यात्री के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इसके साथ ही पूरे विमान की भी बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) द्वारा बारीकी से तलाशी ली जा रही है.
टिशू पेपर पर लिखकर दी थी धमकी
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, टिशू पेपर पर लिखी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. जांच पूरी होने और फाइनल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही फ्लाइट को आगे की उड़ान की अनुमति दी जाएगी. ऐसे में यात्रियों को दिल्ली पहुंचने में अभी और समय लग सकता है.
लगातार सामने आ रहे धमकियों के मामले
बता दें कि देश में बीते कुछ समय से इस तरह की धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जाती है तो कभी विमानों को निशाना बनाया जाता है. कुछ दिन पहले भी इंडिगो की एक फ्लाइट में इसी तरह टिशू पेपर पर बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान की लैंडिंग लखनऊ में कराई गई थी. फिलहाल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई हैं और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो की लापरवाही पर सरकार का बड़ा एक्शन, DGCA ने ठोका भारी जुर्माना, CEO को भी मिली चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us