Kunal Kamra ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कसा तंज, कहा-लोगों की कमाई लूटने साड़ी वाली दीदी आईं

Kunal Kamra targets Nirmala Sitharaman: इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की. कामरा ने वीडियो में व्यंग करते हुए कहा कि आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
comment on nirmala sitharaman news

kunal kamra (social media)

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी पर विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कमेंट किया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने एक गाने के जरिए वित्त मंत्री को निर्मला ताई बुला डाला. इसके साथ उनकी नीतियों पर सवाल उठाए. 

Advertisment

वित्त मंत्री पर कुणाल का तंज 

डेढ़ मिनट के वीडियो में कामरा ने व्यंग करते हुए कहा, 'आपका टैक्स का पैसे हो रहा है हवा हवाई. इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई. मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई. ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई. कहते हैं इसको तानाशाही." कामरा ने आगे गाते हुए कहा, 'देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई. लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आईं. सैलरी चुराने ये है आई. मिडिल क्लास दबाने ये है आई. पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई. कहते हैं इसको निर्मला ताई.'

एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया 

इससे पहले मुंबई के खार स्थित यूनीकांटीनेटल होटल में कामरा ने पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया था. उन पर हिंदी फिल्म दिल तो पागल के एक गाने की पैरोडी बनाई. इस कविता के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उसके स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ मचाई. 

एकनाथ शिंदे ने किया पलटवार

कुणाल कामरा के बयान पर एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शिंदे ने कटाक्ष की तुलना किसी शख्स के खिलाफ बोलने की सुपारी लेने से की. उन्होंने कहा कि वे भी व्यंग्य को समझते हैं. मगर किसी के खिलाफ बोलते समय शिष्टाचार होना जरूरी है. क्रिया ही प्रतिक्रिया का कारण बनती है.  डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'वे इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या बोलता है? हमारा काम ही हमारे लिए बोलता है. डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा ​कि अभिव्यक्ति की आजादी है. हम व्यंग्य को समझते हैं. मगर इसकी एक हद होनी जरूरी है. यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए सुपारी लेने जैसा है.'

Kunal Kamra निर्मला सीतारमण nirmala-sitharaman newsnation Newsnationlatestnews
      
Advertisment