/newsnation/media/media_files/2025/03/25/KGIs5LqHY3vqUGozHLbe.jpg)
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार Photograph: (Social Media)
Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी कर फंसे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में माफी न मांगने की बात कही. इसके साथ ही कॉमेडियन ने शो रिकॉर्ड करने वाले स्थान पर की गई तोड़फोड़ की भी आलोचना की.
बता दें कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गई. उसके बाद विवाद खड़ा हो गया. गुस्साए शिवसैनिकों ने मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी. जहां कामरा ने इस शो को रिकॉर्ड किया था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद कॉमेडियन ने अपना पहला रिएक्शन दिया.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, मैं माफी नहीं मांगूंगा. मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता. उन्होंने पोस्ट में लिखा मैं अपने बिस्तर में छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा. कामरा ने कहा कि, मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं.
इसके साथ ही कामरा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए और मीडिया पर भी गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि मीडिया को याद रखना चाहिए कि भारत में प्रेस की आजादी 159वें स्थान पर है. कुणाल कामरा ने एक्स पर शेयर किए गए अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा कि, जो लोग सोशल मीडिया पर उनका नंबर लीक करने या उन्हें लगातार कॉल करने में बिजी हैं, उन्हें ये बात पता होनी चाहिए कि यह सब मेरे वॉयसमेल पर जाता है, जहां उन्हें "वही गाना" सुनाया जाएगा, जिसे वे पसंद नहीं करते हैं.
Comedian Kunal Kamra issued a statement after the backlash that erupted as a result of his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/LKfqDgHXEu
— ANI (@ANI) March 25, 2025
हैबिटेट कॉमेडी क्लब में की गई तोड़फोड़ का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में की गई तोड़फोड़ का भी जिक्र किया. कामरा ने कहा, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ बेवकूफी भरी थी. उन्होंने इस घटना की तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की जिसे बटर चिकन पसंद नहीं आया तो उसने टमाटर ले जा रहे एक ट्रक को पलट दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने बयान में कहा कि, 'मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है और ये सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह हैं. हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है.
पुलिस और कोर्ट का सहयोग करने की कही बात
स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा ने कहा कि, मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी वैध कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि, जहां तक मैं जानता हूं कि हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है.