कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डाक्टर के साथ हुई हैवानियत के मामले में आरोपी की मां ने बड़ा खुलासा किया है. रेप और मर्डर के मामले में संजय राय की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना दुख प्रकट किया है. मां ने यह कबूल किया उसे शराब पीने की लत थी. इसके लिए वह अकसर उसे टोकती थी. इस लत को छोड़ने के लिए कहा करती थीं. उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद उसने ज्यादा पीना शुरू कर दिया था. पत्नी की मौत कैंसर से हो गई थी.
मां का कहना है कि उसे मालूम था कि संजय क्या काम करता है. उसने बताया था कि वह पुलिस में है. संजय एक सिविक वॉलेंटियर था, जिसे वहां के स्थानीय लोग सिविक पुलिस भी कहते हैं. वहीं घटना वाले दिन को लेकर सवाल को लेकर संजय की मां का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता था कि वह कहां था और क्या हुआ. जो किया, उसके किए पर क्या कहें, मैं एक मां हूं.’
बहू और एक बेटी मौत हो चुकी है
मां का कहना है कि परिवार में कई लोगों की मौत हो चुकी है. पति की मौत के बाद उनकी बहू और एक बेटी मौत हो चुकी है. वे अब अकेली इस घर छोटे से घर में रहती हैं. उन्हें देखने वाला अब कोई नहीं है. उन्होंने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि अब बेटे इस करतूत ने उन्हें शर्मसार किया है. दुखों का पहाड़ पहले से ही परिवार पर था.
ऐसे इंसान को सजा जरूर मिलनी चाहिए: बहन
वहीं संजय की बहन का कहना है कि लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ बहुत गलत था. दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले. उन्होंने कहा, ‘मैं 17 साल से परिवार से काफी दूर हूं. मां-भाई कभी कभार बाजार में दिखाई देते थे. आसपास के लोगो से पता चलता था कि वह पुलिस में है.जो उसने किया ऐसा किसी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए. सरकार जो भी सजा दे मुझे मंजूर है. ऐसे इंसान को सजा जरूर मिलनी चाहिए.’
उधर आरोपी संजय रॉय ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कबूलनामें में बताया कि उसने पहले महिला डॉक्टर का गला घोंटकर मार डाला. उसने गले को तब तक दबाए रखा जब तक महिला डॉक्टर बेहोशी की हालत नहीं पहुंच गई. संजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पहले से ये मालूम था कि सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर अकेली थी.