Kolkata Doctor Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीबीआई हर रोज आरोपी संजय रॉय से जुड़े नए खुलासे कर रही है. इसी बीच संजय रॉय के साइकोलॉजिकल टेस्ट से जुड़ी कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं. साइकोलॉजिकल टेस्ट के दौरान आरोपी से उसकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉय की एक से अधिक शादियों को लेकर भी सवाल पूछे गए और उसके फोन में मिले पोर्न वीडियोज को लेकर भी सवाल पूछे गए. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि साइकोलॉजिकल टेस्ट के दौरान एक्सपर्ट्स को यह अभास हुआ कि संजय रॉय हाइपरसेक्सुअलिटी नाम की बीमारी से ग्रसित हो सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: मोदी सरकार ने महिलाओं के दे दिया अनोखा गिफ्ट, लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम
रेड लाइट एरिया भी जाया करता था आरोपी
वहीं संजय ने टेस्ट के दौरान यह भी बताया कि वह अक्सर रेड लाइट एरिया भी जाया करता था. कहा जा रहा है कि संजय रॉय ने यह भी कबूला है कि उसने वारदात के दिन पोर्न वीडियोज देखे थे. इस साइकोलॉजिकल टेस्ट से साफ हो रहा है कि वह हाइपरसेक्सुअलिटी के नाम की बीमारी से ग्रसित हो सकता है. सीबीआई अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि आरोपी संजय रॉय जानवर जैसी प्रवृत्ति का है. सीबीआई अधिकारी ने बताया आरोपी को कोई पश्चाताप नहीं है और बिना हिचक उसने घटना का हर छोटा बड़ा ब्यौरा सामने रखा. ऐसा लग रहा था कि उसे कोई पछतावा नहीं है. बता दें कि संजय रॉय के मोबाइल फोन से कई अश्लील चीजें मिली हैं, जिसे कोलकाता पुलिस ने जब्त कर लिया था. बाद में कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अब बाजार में नहीं मिलेगा यह दूध, सरकार ने अचानक लिया बड़ा फैसला
अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज वायरल
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक दोनों तरह के सबूत इस बात को पूरी तरह से साबित करते हैं कि आरोपी अपराध स्थल पर मौजूद था. अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि फुटेज में रॉय को 8 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे छाती रोग विभाग वार्ड के पास देखा जा सकता है. बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ ऑन ड्यूटी हॉस्पिटल में रेप किया. फिर उसका मर्डर कर दिया गया. इस केस में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अब यह मामला सीबीआई के हाथ में है.