/newsnation/media/media_files/gkRyZcpKs8I3vx5LBFf0.jpg)
Kolkata Doctor Case
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. डॉक्टर के रेप मर्डर के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब यह केस सीबीआई के हाथ में है. हाल ही में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की. पहले बताया जा रहा था कि वारदात वाली रात संजय रॉय को अस्पताल में देखा गया था. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीआई सूत्रों से सामने आया है कि संजय रॉय पीड़ित डॉक्टर की लंबे समय से रेख कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन भी सुबह से रात तक ट्रेनी डॉक्टर पर नजर रखता रहा और 9 अक्टूबर को संजय रोय ने वारदात को अंजाम दे दिया. मगर जांच के दौरान अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या उसने किसी के इशारे पर डॉक्टर की हत्या की या उसकी गंदी आदतों का नतीजा था.
यह खबर भी पढ़ें-बैंक अकाउंट वालों के उड़ जाएंगे होश, सरकार ने सुना दिया अनोखा फरमान
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संज रॉय कई बार अस्पताल के अंदर नजर आया
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आरजी कर से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संज रॉय कई बार अस्पताल के अंदर नजर आया. इस दौरान वह ट्रेनी डॉक्टर के इर्दगिर्द भी मंडराता रहा. सबसे पहले 8 अगस्त की सुबह 11 बजे चेस डिपार्टमेंट के वॉर्ड में पहुंचा. जहां ट्रेनी डॉक्टर चार अन्य जूनियर सहयोगी के साथ मौजूद थी. वहां पहुंचने के बाद संजय लेडी डॉक्टर को घूरता रहा. जांच अधिकारियों के मुताबिक आरोपी को ट्रेनी डॉक्टर के शेड्यूल के बारे में पूरी जानकारी थी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शाम होने से पहले वॉर्ड में एंट्री ले ली थी. रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि सीबीआई के मुताबिक पीड़िता अन्य जूनियर डॉक्टर्स के साथ डिनर के लिए वार्ड से निकली और 9 अगस्त को रात 1 के बाद सेमिनार हॉल में लौट आई. एक जूनियर डॉक्टर करीब ढाई बजे सेमिनार हॉल में दाखिल हुआ. डॉक्टर ने उससे कुछ बात की फिर माना जा रहा है कि पीड़िता सेमिनार हॉल में सो गई.
यह खबर भी पढ़ें- Electricity Bill हुआ कल की बात! मोदी सरकार ने अभी-अभी कर दिया 'मुफ्त बिजली' का ऐलान
संजय रॉय 9 अगस्त की सुबह 4 बजे हॉस्पिटल में घुसता दिखा
सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय 9 अगस्त की सुबह 4 बजे हॉस्पिटल में घुसता दिखा. इसके बाद वह थर्ड फ्लोर के सेमिनार हॉल में पहुंचा जहां ट्रेनी डॉक्टर सो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि तड़के उसने लेडी डॉक्टर को निशाना बनाया और रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. बता दें कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को स्टेटस रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वारदात के बाद क्राइम सीन से छेड़छाड़ की कोशिश की गई. इस केस में हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है, जिसने पीड़िता के पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. सीबीआई की रिपोर्ट्स में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस की जांच करने का तरीका सही नहीं था.