/newsnation/media/media_files/2024/10/19/Cy9rxzbwQZ5esSF8YnHf.jpg)
Navya Haridas
भाजपा ने शनिवार को विभिन्न सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के लिए सूची जारी कर दी है. भाजपा वायनाड से मैदान में किसे उतारेगी, इस पर सभी की नजर थी. यह सीट इसलिए भी खास है क्योंकि यहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. भाजपा ने वायनाड से नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है.
आइये जानते हैं कि कौन है, नव्या हरिदास…
नव्या हरिदास भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं. वे दो बार कोझीकोड निगम में पार्षद रह चुकी हैं. वे निगम में भाजपा की नेता हैं. नव्या पिछले विधानसभा चुनाव में कोझीकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की उम्मीदवार थीं. कांग्रेस यहां से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार चुकी है. खास बात है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी का समर्थन करने वाले वायनाड के लोग प्रियंका गांधी को ऐतिहासिक बहुमत देंगे.
भाजपा ने 24 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जिसमें, असम की तीन, छत्तीसगढ़ की एक, बिहार की दो, कर्नाटक की एक, केरल की दो, राजस्थान की छह, मध्य प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की छह सीटें शामिल हैं. भाजपा ने बुधनी से रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है. यह सीट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक सीट रही है. चौहान यहां से अपने बेटे कार्तिकेय चौहान को मैदान में उतारने की जुगत में थे.
BJP fields Navya Haridas for the Lok Sabha by-elections from Wayanad where she will face Congress' Priyanka Gandhi Vadra.
— ANI (@ANI) October 19, 2024
Party also releases list of candidates for Assembly by-elections from Assam, Bihar, Chhattisgarh, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Rajasthan and West… pic.twitter.com/rVCRDNZLMt
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने जारी की सूची
भाजपा ने आज झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए 66 उम्मीदवारों की भी लिस्ट जारी की है. यह पहली लिस्ट हैं. प्रदेश की सरायकेला सीट से भाजपा ने चुनावी मैदान में चंपई सोरेन को उतारा है. सूची में बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, सीता सोरेन, सुनील सोरेन का नाम भी है. भाजपा ने धनबार विधानसभा सीट से बाबूलाल मरांडी को प्रत्याशी बनाया है.