Who is SP Isha Singh: कौन हैं एसपी ईशा सिंह, जिन्हें कहा जा रहा है लेडी सिंघम; पुडुचेरी में TVK नेताओं से भिड़ गईं थीं

Who is SP Isha Singh: टीवीके ने पुडुचेरी के उप्पालम पोर्ट ग्राउंड में मंगलवार को एक रैली आयोजित की थी, जिसमें टीवीकेे चीफ विजय भी शामिल हुए. इस दौरान, एक आईपीएस अधिकारी टीवीके नेताओं से भिड़ गईं. आइये जानते हैं इन्हीं महिला अधिकारी के बारे में…

Who is SP Isha Singh: टीवीके ने पुडुचेरी के उप्पालम पोर्ट ग्राउंड में मंगलवार को एक रैली आयोजित की थी, जिसमें टीवीकेे चीफ विजय भी शामिल हुए. इस दौरान, एक आईपीएस अधिकारी टीवीके नेताओं से भिड़ गईं. आइये जानते हैं इन्हीं महिला अधिकारी के बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know Who is IPS Officer SP Isha Singh TVK Rally Actor Vijay

Who is SP Isha Singh

Who is SP Isha Singh: TVK यानी तमिलगा वेत्री कषगम चीफ और सुपरस्टार विजय ने मंगलवार को पुडुचेरी में एक जनसभा की. जनसभा में TVK नेताओं और एक महिला आईपीएस अधिकारी के बीच बहस हो गई. बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आईपीएस अधिकारी करूर रैली में हुई मौतों का जिक्र करके नेताओं पर निशाना साध रहीं हैं. घटना उप्पालम पोर्ट ग्राउंड की है. यहां टीवीके की जनसभा आयोजित हुई थी. बता दें, करूर में हुए हादसे के बाद विजय की ये पहली बड़ी रैली थी. करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisment

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुडुचेरी पुलिस अधीक्षक ईशा सिंह नाराज हैं. वे कह रहीं हैं कि तुम पर इतने लोगों का खून है. तुम मुझसे पूछ रहे हो कि मैं यहां क्या कर रही हूं. तुम क्या कर रहे हो. 41 लोगों की मौत हुई थी. तुम लोग क्या कर रहे हो. एसपी सिंह टीवीके महासचिव बस्सी आनंद के हाथों से माइक छीनती भी दिखीं. 

कहा जा रहा है कि एसपी सिंह ने विजय के रोडशो को अनुमति देने के पहले ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी थी. रैली की देखरेख का जिम्मा उन्हें सौंपा गया था. 

अब जानें कौन हैं आईपीएस ईशा सिंह

ऐसे में अब हर किसी के मन में एक सवाल है कि आखिर एसपी ईशा सिंह हैं कौन. बता दें, ईशा का जन्म साल 1998 में मुंबई में हुआ था. योगेश प्रताप सिंह उनके पिता हैं, जो 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. कहा जाता है कि भ्रष्टचार उजागर करने की वजह से बार-बार उन्हें पनिशमेंट पोस्टिंग मिल रही थी. इससे परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. सिंह की मां आभा सिंह भारतीय डाक सेवा में कार्यरत थीं. हालांकि, बाद में उनकी मां ने वकालत शुरू कर दी और जनहित के मामलें देखती रहीं. सलमान खान के हिट एंड रन केस में भी उनकी मां शामिल हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी बनने से पहले ईशा सिंह भी वकालत कर चुकी हैं. नेशनल लॉ स्कूल से उन्होंने शिक्षा हासिल की थी. उन्होंने साल 2010 में सैप्टिक टैंक की सफाई में जान गंवाने वाले कर्मियों की विधवाओं को 10 लाख का मुआवजा भी दिलवाया था. 

ये भी पढ़ें- Karoor Stampede: करूर हादसे पर मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर विजय को लगाई फटकार, कहा- ‘घटनास्थल से भागना मानसिकता दिखाता है’

Advertisment