Who is Antonio Costo: सारस्वत ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक, सात साल रहे पूर्तगाल के प्रधानमंत्री, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Who is Antonio Costo: गणतंत्र दिवस समारोह- 2026 में मुख्य अतिथि के रूप में एंटोनियो कोस्टो शामिल हो रहे हैं. एंटोनियो कोस्ट कौन हैं, कहां से हैं, आइये जानते हैं….

Who is Antonio Costo: गणतंत्र दिवस समारोह- 2026 में मुख्य अतिथि के रूप में एंटोनियो कोस्टो शामिल हो रहे हैं. एंटोनियो कोस्ट कौन हैं, कहां से हैं, आइये जानते हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know Who is Antonio Costa invited as Chief Guest for Republic Day Programme 2026

Antonio Costo (X@eucopresident)

Who is Antonio Costo: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. कार्यक्रम के लिए भारत सरकार ने मुख्य अतिथियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में यूरोपियन यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा होंगे. उर्सुला यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष हैं तो एंटोनियो कोस्टा यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हैं. 

Advertisment

गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के मुख्य अतिथि एंटोनियो कोस्टा कौन हैं. एंटोनियो कहां के रहने वाले हैं, जैसे तमाम सवालों के जवाब आइये जानते हैं…

कब हुआ एंटोनियो कोस्टो का जन्म

एंटोनियो मूल रूप से पुर्तगाल के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1961 में 17 जुलाई को पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में हुआ था. एंटोनियो ऐसे परिवार से आते हैं, जिसने तानाशाही शासन के खिलाफ सक्रिय रूप से लड़ाई लड़ी. उनके पिता का नाम ऑरलैंडो दा कोस्टा था, वे एक प्रसिद्ध लेखक थे. उनकी मां का नाम मारिया एंटोनियो पाला था, जो पेशे से एक पत्रकार थीं. 

हिंदू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं एंटोनियो

खास बात है कि एंटोनियो की जड़े भारत से भी जुड़ी हुई हैं. दरअसल, उनके दादा लुइस अफोंसो मारिया दा कोस्टा गोवा के मारगाओ रहने वाले थे. एंटोनियो का परिवार गोवा के प्रतिष्ठित सारस्वत ब्राह्मण समुदाय से था. एंटोनियो के दादा ने बाद में कैथोलिक धर्म अपना लिया था. एंटोनियो के पिता का जन्म वैसे तो मोजाम्बिक में हुआ था, लेकिन उनका अधिकांश बचपन और युवावस्था गोवा में ही बीता. इसके बाद वे पुर्तगाल चले गए. एंटोनियो के पिता को गोवा में आज भी बाबुश के नाम से जाना जाता है. कोंकणी में बाबुश को छोटा प्यारा लड़का कहा जाता है. 

2017 में किया था भारत का दौरा

प्रधानमंत्री के रूप में एंटोनियो 2017 में जब भारत आए थे, तब वे अपने पैतृक घर (ancestral home) और गोवा में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने भी गए थे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2017 में उन्हें व्यक्तिगत रूप से ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड प्रदान किया. आधिकारिक रूप से इस वजह से एंटोनियो के भारतीय मूल को मान्यता मिली.

ऐसी है एंटोनियो कोस्टो की पढ़ाई-लिखाई

एंटोनियो ने लिस्बन यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री प्राप्त की. बाद में उन्होंने लिस्बन कैथोलिक यूनिवर्सिटी से यूरोपीय अध्ययन में पोस्टग्रेजुएशन किया. उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रखा था. वे 1980 के दशक में लिस्बन नगर परिषद में सोशलिस्ट प्रतिनिधि चुने गए थे. उन्होंने एक वकील के रूप में भी काम किया है। 

इन-इन पदों पर काम कर चुके हैं एंटोनियो कोस्टो

  1. 1982-1993- लिस्बन नगर सभा के सदस्य 
  2. 1991-2004- पुर्तगाली संसद के सदस्य 
  3. 1995-1997- संसदीय मामलों के राज्य सचिव 
  4. 1997-1999- संसदीय मामलों के मंत्री 
  5. 1999-2002- न्याय मंत्री 
  6. 2002-2004- सोशलिस्ट पार्टी संसदीय समूह के अध्यक्ष 
  7. 2004-2005- यूरोपीय संसद के सदस्य और उपाध्यक्ष 
  8. 2005-2007- राज्य मंत्री और आंतरिक प्रशासन मंत्री 
  9. 2007-2015- लिस्बन के मेयर 
  10. 2014-2024- सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव 
  11. 2015-2024- पुर्तगाल के प्रधान मंत्री 
  12. दिसंबर 2024 से वर्तमान तक- यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष 

Republic Day Republic Day 2026
Advertisment