Gandhi Ji Photo in Currency: नोट पर कहां से आई गांधी जी की फोटो? किसने की थी क्लिक? जानें सभी सवालों के जवाब

Gandhi Ji Photo in Currency: क्या आप जानते हैं, नोट पर गांधी जी की तस्वीर कहां से आई. किसने वह फोटो क्लिक की थी. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं.

Gandhi Ji Photo in Currency: क्या आप जानते हैं, नोट पर गांधी जी की तस्वीर कहां से आई. किसने वह फोटो क्लिक की थी. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know which Photo of Gandhi Ji adapted in Currency

Gandhi Ji Photo in Currency

Gandhi Ji Photo in Currency: मनरेगा का नाम बदलने की वजह से देश भर में विवाद शुरू हो गया है. इस बीच सीपीएम सांसद ने एक बड़ा दावा कर दिया है. सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास का दावा है कि भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने के लिए काम तचल रहा है. इसका शुरुआती प्लान बन गया है. हालांकि, सासंद के आरोपों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया खारिज कर चुका है. 

Advertisment

गांधी जी की तस्वीर पहली बार कब इस्तेमाल हुई

भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की जिस तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है, वह 1946 में ली गई थी. ये कोई पेंटिंग या स्केच नहीं है. खास बात है कि आजादी के तुरंत बाद गांधी जी की तस्वीर नोट पर नहीं आई. नोट पर इससे पहले कई तरह के फोेटो इस्तेमाल होते थे. 

पहली बार गांधी जी की तस्वीर 1969 में उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी हुए 100 रुपये के नोट पर छपी थी. इसमें वह सेवाग्राम आश्रम के सामने बैठे थे. इसके बाद साल 1996 में महात्मा गांधी सीरीज लॉन्च हुई, जिसके बाद से वे लगातार भारतीय मुद्रा पर अंकित हैं. 

1946 में क्लिक हुई थी गांधी जी की तस्वीर

गांधी जी की ये तस्वीर साल 1946 में क्लिक की गई थी. फोटो तब के वायसरॉय हाउस (अब राष्ट्रपति भवन) के बाहर क्लिक की गई थी. नोट पर इस्तेमाल होने वाली फोटो क्रॉप्ड है. मूल फोटो में गांधी जी के साथ ब्रिटिश राजनेता, लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पैथिक-लॉरेंस भी थे. दोनों नेता एक साथ खड़े थे और कैमरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे. 

फोटोग्राफर की पहचान अब तक अज्ञात

गांधी जी की ये तस्वीर काफी क्लियर और मुस्कुराती हुई थी. इसमें उनका चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. इसलिए फोटो को क्रॉप करके नोट पर इस्तेमाल किया गया. खास बात है कि ये तस्वीर को किसने खींचा, ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. फोटोग्राफर की पहचान अब तक अज्ञात है.

गांधी जी से पहले किसकी फोटो नोट पर छपी थी

अब सवाल आता है कि गांधी जी की तस्वीर 1996 से नोटों पर छप रही है तो उससे पहले किसकी फोटो नोटों पर छपती थी. स्वतंत्रता से पहले भारतीय नोटों पर ब्रिटिश किंग्स, जॉर्ज-पंचम और किंग जॉर्ज  VI के चित्र छपते थे. आजादी के बाद ब्रिटिश किंग्स की फोटो को बदलना शरू हुआ. सर्वसम्मति से तय गया कि गांधी जी की बजाए अशोक स्तंभ को नोटों पर इस्तेमाल किया जाएगा. 

1950 से 1990 के बीच, नोटों पर विभिन्न प्रकार की छवियां छपती थीं, जैसे- बाघ और हिरण जैसे जानवर, हीराकुंड और भाखड़ा नांगल बांध जैसी परियोजनाएं, कोणार्क मंदिर और बृहदेश्वर मंदिर जैसे सांस्कृतिक स्थल, आर्यभट्ट सैटेलाइट की तस्वीर और संसद भवन आदि. 

अफवाहों का आरबीआई ने दिया जवाब

2022 में भी अफवाहें उड़ीं थी कि गांधी जी की तस्वीर नोटों से हट सकती है. इसके बाद आरबीआई ने एक बयान जारी किया. बयान में आरबीआई ने साफ किया कि भारतीय करेंसी से गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी. आरबीआई ने कहा था कि गांधी की तस्वीर को दूसरी हस्ती की तस्वीर से बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Mahatma Gandhi
Advertisment