Maulana Rashidi Slapped Incident: AIIA के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के लिए अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी विवाद को लेकर एक टीवी डिबेट शो आयोजित किया गया. इस शो में मौलाना साजिद रशीदी भी शामिल हुए. इसके अलावा कुछ अन्य मेहमान और दर्शक इस कार्यक्रम के लिए स्टूडियो पहुंचे. इस कार्यक्रम में जहां तीखी बहस हुई वहीं शो के खत्म होने के बाद एक दर्शक ने साजिद रशीदी के पास आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. मौलाना रशीदी पर इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने भी हाथ उठा दिया. स्टूडियो में मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. यही नहीं न्यूज नेशन के सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हो गई.
न्यूज नेशन किसी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता
बता दें कि मौलाना रशीदी के साथ हुई हिंसा को न्यूज नेशन समर्थन नहीं करता. न्यूज नेशन किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करता है. आइए आपको इस वीडियो रिपोर्ट में बताते हैं आखिर साजिद रशीदी को थप्पड़ क्यों मारा गया.
यह भी पढ़ें - डिंपल यादव के खिलाफ बयान देने वाले साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़