/newsnation/media/media_files/2025/12/23/know-kiwi-price-as-india-and-new-zealand-signs-fta-2025-12-23-18-35-26.jpg)
Kiwi Price
Kiwi Price: अमेरिका ने जबसे भारत पर टैरिफ लगाया है, तब से भारत की रणनीति बदली-बदली सी दिखाई दे रही है. भारत एक के बाद एक देशों के साथ लगातार डील कर रहा है. वह भी फ्री ट्रेड डील (एफटीए), जिससे भारतीय प्रोडक्ट्स की डिमांड अमेरिका के अलावा, अन्य देशों में भी बढ़े और अमेरिका के टैरिफ का भी असर दिखाई न दे. एफटीए डील का मकसद है कि भारतीय एक्सपोर्ट को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जाए. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड, ओमान और न्यूजीलैंड के साथ एफटीए की है. एफटीए की वजह से विदेशों से आने वाला समान सस्ता हो जाएगा और यहां से विदेशों में जाने वाले समान के रेट कम होंगे. एफटीए की मदद से दोनों देशों संतुलित ढंग से व्यापार कर पाएंगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई डील के बाद से कीवी फल की खूब चर्चा हो रही है. भारत में इस वजह से आयात बढ़ सकता है क्योंकि एफटीए के वजह से रेट कम होने की उम्मीद है. भारत में वर्तमान में एक कीवी कम से कम 50 रुपये या इससे अधिक है. एफटीए से कीवी के दाम पर कितना असर पड़ेगा, आइये जानते हैं…
न्यूजीलैंड से कीवी का कितना इंपोर्ट होता है
न्यूजीलैंड कीवी फल का सबसे बड़ा उत्पादक है. भारत सिर्फ पांच प्रतिशत कीवी ही न्यूजीलैंड से इंपोर्ट करता है. साल 2023 में भारत ने कुल 55 हजार टन कीवी इंपोर्ट किया था, जिसमें से सिर्फ 2700 टन कीवी ही न्यूजीलैंड से आया था. एफटीए के वजह से अब टैक्स कम हो जाएगा. भारत इस वजह से न्यूजीलैंड से कीवी का आयात बढ़ा सकता है.
एफटीए के बाद कितनी होगी कीवी की कीमत
न्यूजीलैंड से भारत कीवी, ऊन, ड्राईफ्रूट, लकड़ी और अन्य कृषि प्रोडक्ट्स इंपोर्ट करता है. एफटीए के बाद इनमें से अधिकांश प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटकर जीरो हो जाएगा. वर्तमान में कीवी के उत्पादों पर 33 फीसद इंपोर्ट टैक्स लगता है. कीवी के दाम में कितना अंतर आएगा, ये तो बहुत सारी चीजों पर निर्भर है लेकिन एक्सपर्ट्स के एक अनुमान की मानें तो एफटीए के बाद न्यूजीलैंड के कीवी की कीमत में 20 से 30 फीसद की गिरावट हो सकती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us