By Elections 2024: यूपी समेत इन राज्यों में उपचुनाव, 15 सीटों पर वोटिंग जारी

By Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा देश के चार राज्यों के 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और केरल में वोटिंग जारी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
vote in 4 state

यूपी समेत इन राज्यों में उपचुनाव,

By Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर एक चरण में मतदान हो रहा है तो वहीं झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान है. इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के अलावा आज चार राज्यों में उपचुनाव भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और केरल में उपचुनाव जारी है. यूपी के 9 सीटों पर, पंजाब के 4, उत्तराखंड के 1 और केरल के 1 सीट पर उपचुनाव जारी है. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि यूपी के 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से चुनाव जारी है. जिसमें गाजियाबाद, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, कुंदरकी, करहल, मझवां, खैर और फूलपुर शामिल है. इन 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.  सुबह 11 बजे तक कुंदरकी और मीरापुर में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग की गई है. 

यह भी पढ़ें- Maharashtra ECI voter list: वोट देने जा रहे हो? वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम, 1 मिनट में होगा काम

पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव

पंजाब के चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें चब्बेवाल, बरनाला, गिद्दरबाहा और डेरा बाबा नानक शामिल है. इन 4 सीटों पर कुल 45 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा के गांव डेरा पठान में दो पार्टियों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. मतदान केंद्र पर आप और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ही पार्टी एक-दूसरे पर धमका कर वोट डलवाने का आरोप लगा रहे हैं. 

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर उपचुनाव

उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम के 6 बजे तक चलेगी. सुबह 11 बजे तक इस सीट पर 17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. जुलाई में बीजेपी विधायक शैली रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. जिस वजह से सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल चुनावी अखाड़े में हैं.

केरल की पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव

केरल की पलक्कड़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल, भाजपा के सी. कृष्णकुमार और सीपीआई (एम) पी. सरीन के बीच चुनावी मुकाबला है.

Palakkad Seat By elections 2024 UP By Elections 2024 Punjab By-election kedarnath by election
      
Advertisment