/newsnation/media/media_files/SUPqhve1Cry5bKh6TT1y.jpg)
KMP Express Way Accident: केएमपी एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. यह दर्दनाक दुर्घटना बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में महिलाएं और बच्चियां भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना केएमपी एक्सप्रेसवे और कटरा एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास घटी. ट्रक और पिकअप दोनों मानेसर की दिशा में जा रहे थे, जब अचानक तेज गति में ट्रक ने पीछे से पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार कई लोग सड़क पर जा गिरे.
स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. बताया गया है कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.
घायलों की हालत गंभीर, रोहतक रेफर
हादसे में घायल 17 लोगों में से कई की हालत नाजुक है. घायलों में चार महिलाएं और दो बच्चियां भी शामिल हैं. ज्यादातर घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, सभी यात्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जा रहे थे. मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना भेज दी गई है. अभी वे बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं.
प्रशासन और पुलिस अलर्ट
केएमपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार हो गया। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.