बीजेपी ने 'सोनिया गांधी' को दिया टिकट, कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें

इडुक्की ज़िले के मुन्नार पंचायत चुनावों में एक नाम सबका ध्यान खींच रहा है सोनिया गांधी का. यह नाम भले ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की याद दिलाता हो, लेकिन मुन्नार की यह सोनिया गांधी बिल्कुल अलग राजनीतिक राह नजर आ रही हैं.

इडुक्की ज़िले के मुन्नार पंचायत चुनावों में एक नाम सबका ध्यान खींच रहा है सोनिया गांधी का. यह नाम भले ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की याद दिलाता हो, लेकिन मुन्नार की यह सोनिया गांधी बिल्कुल अलग राजनीतिक राह नजर आ रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bjp

केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 Photograph: (ANI)

इडुक्की जिले के मुन्‍नार पंचायत चुनाव में एक नाम सबका ध्यान खींच रहा है सोनिया गांधी. हालांकि यह नाम कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष की याद दिलाता है, लेकिन मुन्‍नार की ये सोनिया गांधी बिल्कुल अलग राजनीतिक राह पर चल रही हैं और इसी वजह से स्थानीय राजनीति में उत्सुकता और हलचल बढ़ गई है.

Advertisment

गांधी ने बना ली कांग्रेस से दूरी

करीब तीन दशक पहले, सोनिया के पिता दिवंगत दूरे राज, जो नल्लथंन्नी कल्लार क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे. अपनी पार्टी की केंद्रीय नेता सोनिया गांधी से प्रेरित थे. उसी सम्मान और स्नेह के कारण उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी सोनिया गांधी रखा था. लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और सोनिया की राजनीतिक दिशा भी.

इसलिए जॉइन की बीजेपी

शादी के बाद सोनिया गांधी ने अपने पति सुभाष के राजनीतिक रास्ते को अपनाया. सुभाष मुन्‍नार पंचायत में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वर्तमान में पंचायत के जनरल सेक्रेटरी के पद पर हैं. डेढ़ साल पहले उन्होंने मुन्‍नार मोलक्काड़ा वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर भी हिस्सा लिया था. इसी राजनीतिक माहौल के प्रभाव में सोनिया गांधी ने भी अब बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया है.

कांग्रेस के लिए बढ़ी परेशानी

स्थानीय चुनावों में अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी मंजुला रमेश को अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के नाम से ही एक अलग तरह की चुनौती मिल रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नामसारूप्यता कई बार वोटों में भ्रम पैदा करती है, जिसका असर करीबी मुकाबलों में साफ दिखाई देता है. यही वजह है कि कांग्रेस खेमे में चिंता बढ़ी हुई है कि कहीं यह नाम वाला फैक्टर मतदान में अप्रत्याशित परिणाम न दे जाए.

दो चरणों में होंगे चुनाव

केरल स्थानीय निकाय चुनाव 2025 दो चरणों में होने जा रहे हैं. 9 और 11 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को की जाएगी. पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, अलप्पुझा और एर्नाकुलम शामिल होंगे. दूसरे चरण में त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में वोटिंग होगी. 

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा और नतीजे “TREND 2025” पोर्टल पर रियल-टाइम में उपलब्ध होंगे. कुल 1,199 स्थानीय निकाय ग्राम पंचायतों से लेकर नगर निगमों तक इन चुनावों में शामिल हैं. मुन्‍नार में एक नाम ने मुकाबले को जितना दिलचस्प बनाया है, उतना ही अनिश्चित भी. निर्णायक दिन पर मतदाता किस ‘सोनिया गांधी’ को चुनते हैं, यह देखना बेहद रोचक होगा.

BJP
Advertisment