केरल: मलप्पुरम में फुटबॉल मैच से ठीक पहले आतिशबाजी, पटाखा गलत दिशा में गिरा, 25 लोग झुलसे

यह दुघर्टना यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजी मावुर के बीच मैच से पहले हुआ. मैच देखने के लिए काफी लोग यहां पर पहुंचे थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
fireworks on ground

fireworks (social media)

केरल के मलप्पुरम के अरीकोड के करीब थेरट्टम्मल में सेवेंस फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला होने वाला था. मगर इससे पहले आतिशबाजी में कई दर्शक झुलस गए. ऐसा बताया जा रहा है कि पटाखे की चपेट में आने से कम से कम 25 लोग झुलस गए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisment

दर्शकों के बीच चिंगारियां गिरी

फुटबॉल ग्राउंड पर हादस उस वक्त हुआ, जब यूनाइटेड एफसी नेल्लीकुट और केएमजीमावूर के बीच मुकाबला होना था. इस मैच से ठीक पहले आतिशबाजी हो रही थी. इस दौरान ऊपर की ओर से छोड़ा गया पटाखा गलत दिशा में गिर गया. इससे दर्शकों के बीच चिंगारियां गिरी. ग्राउंड पर मौजूद लोगों को यह चिंगारियां लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. 

अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है

ऐसा कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना एक पटाखा दर्शकों के बीच में गिरने के कारण हुआ. घटना में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, किसी की हालत गंभीर नहीं है. घटना के बाद अथॉरिटी ने मामले की  जांच शुरू कर दी है. 

इस दौरान मनंतवडी के कंबाला वन क्षेत्र में दोबारा से आग लग गई. यह घटना उसी जगह पर हुई. यहां पर पिछले दिनों आग लगी थी. अग्निशमन विभाग के अनुसार, वन रक्षक आग पर काबू पाने की कोशिश की. दोपहर करीब एक बजे आग का पता लगा. करीब चार घंटे बाद स्थिति पर काबू पा लिया. वन विभाग को संदेह है कि उसी क्षेत्र में दोबारा आग लग गई है. 

Newsnationlatestnews newsnation football match tragedy football match kerala
      
Advertisment