/newsnation/media/media_files/2024/12/25/1n115hLWtVmGN4OgNGne.jpg)
train on track (social media)
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें केरल के कन्नूर जिले में एक शख्स सामने से आ रही ट्रेन से बाल-बाल बचता दिख रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि कन्नूर के पास एक व्यक्ति पटरी पर सीधा लेटा हुआ है. ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है. ट्रेन गुजरने तक वह बिना सिर उठाए वह झुका रहा. इसके बाद वह उठा और बिना किसी नुकसान के चला गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम ट्रेन इलाके से गुजरी. साउथ फर्स्ट के अनुसार, घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी ने फुटेज रिकॉर्ड किया. इसके तुरंत बाद रेलवे पुलिस सतर्क हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने उसकी पहचान सामने रखी. उस शख्स की पहचान 56 वर्षीय पवित्रन के रूप में हुई है. इसका कद काफी छोटा बताया गया है.
टक्कर से बचने के लिए ट्रैक पर लेट गया
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि पवित्रन का बयान दर्ज कर लिया गया है. पवित्रन ने पुलिस को बताया कि वह अपने फोन पर बात कर रहा था. उसे ट्रेन आने का पता ही नहीं चल पाया. जब उसे खतरे का एहसास हुआ तो उसके बाद भागने का वक्त नहीं था. वह ट्रेन की टक्कर से बचने के लिए ट्रैक पर लेट गया.
पुलिस अधिकारी ने अनुसार,"वीडियो देखकर हम भी हैरान रह गए. वह अपने छोटे शारीरिक कट के कारण बच गए." जैसे ही वीडियो फैला, अफवाहें फैलने लगीं कि एक नशे में धुत्त शख्स पटरी पर लेटा था. पवित्रन का कहना है, "मैं नशे में नहीं था; मैं अपनी जान बचाने के लिए पटरियों पर लेट गया. वह एक स्कूल वाहन के लिए क्लीनर के रूप में काम करता है. उसने स्वीकार किया कि वह इस घटना से काफी हतप्रभ है.
हादसा होते-होते टल गया
बिहार के समस्तीपुर में एक रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इसके चलते ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक आदमी फिसलकर पटरी से गिर गया. यह घटना एक वायरल वीडियो में कैद हो चुकी है.
वीडियो में ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ देती है जबकि एक आवाज दूसरों को पटरियों से दूर रहने की चेतावनी देती है. ट्रेन आगे बढ़ी, आदमी को बहुत कम चोट आई. वह प्लेटफॉर्म की दीवार के बगल में लेटा हुआ देखा गया. आदमी को देखने के बाद कुछ दर्शकों ने तुरंत उसे पटरी से उठाने में मदद की. थोड़ी दूरी को तय करने के बाद ट्रेन रुकी और यात्री उसमें चढ़ गए. उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी.