Advertisment

केबीसी 15 : अभिषेक ने बताया - मूवी नाइट के दौरान बच्चन परिवार में क्या होता है ?

केबीसी 15 : अभिषेक ने बताया - मूवी नाइट के दौरान बच्चन परिवार में क्या होता है ?

author-image
IANS
New Update
KBC 15

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने पिता मेगास्टार पिता अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ रोचक बातें साझा की। उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर मूवी नाइट के दौरान बच्चन परिवार में क्या होता है।

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में अभिषेक ने बताया कि रात में मूवी देखने के दौरान घर में क्‍या होता है।

इस क्लिप में अभिषेक ने नीले रंग का सूट और नीली टाई के साथ मोटा चश्मा पहना है, उन्‍हें यह कहते हुए देखा गया, हमारे परिवार में सबसे पसंदीदा है कि हम मिल बैठकर फिल्म देखते हैं, पिताजी हर रात कहते हैं, हां पिक्चर देखते हैं, चलो एक फिल्म देखते हैं, एक्शन फिल्म लगाओ कोई अच्छी सी, इंटरवल में आप देखेंगे कि वह सोने लगते हैं, फिल्म देखते समय मेरे पिता को झपकी आ जाती है।

अभिषेक की यह बात सुनकर सभी दर्शक हंसने लगते हैं। अभिषेक शो के सेट पर सैयामी खेर और आर. बाल्की के साथ घूमर का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर बैठते हैं और अमिताभ बच्चन से उनके सवालों का जवाब देने के लिए कहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment