Advertisment

कैटरीना कैफ ने एक बार में देख डाले मेड इन हेवन 2 के सभी एपिसोड्स, पोस्ट में लिखा- मस्ट-वॉच

कैटरीना कैफ ने एक बार में देख डाले मेड इन हेवन 2 के सभी एपिसोड्स, पोस्ट में लिखा- मस्ट-वॉच

author-image
IANS
New Update
Katrina Kaif

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने वेब-सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे सीजन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने पूरा शो एक ही बार में पूरा कर लिया।

कैटरीना ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट पर जोया अख्तर और रीमा कागती की सीरीज पर अपना रिव्यू दिया।

उन्होंने मस्ट-वॉच स्टिकर के साथ शो का एक पोस्टर साझा किया और लिखा: क्या शो है। क्या कमाल का शो है, याद नहीं आ रहा है कि कब मैंने किसी सीरीज का पूरा सीजन एक बार में खत्म किया था। हर किरदार आपको बांधे रखता है।

कटरीना ने आगे कहा, जबरदस्त... बहुत बढ़िया। एक कमाल का शो बनाने में कोई कमी नहीं रखी गई है। लाजवाब.. और पूरी कास्ट ने शानदार परफॉर्म किया।

मेड इन हेवन दिल्ली में दो वेडिंग प्लानर तारा (शोभिता धूलिपाला) और करण मेहरा (अर्जुन माथुर) की जिंदगी पर आधारित है, जो मेड इन हेवन नामक एजेंसी चलाते हैं। नए सीज़न में, वेडिंग प्लानर तारा और करण वेडिंग प्लान करने के चलते साथ वापस आ गए हैं।

इसमें कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा और शिवांगी रस्तोगी, मोना सिंह, इश्वाक सिंह, त्रिनेत्रा, मृणाल ठाकुर, राधिका आप्टे, शिबानी दांडेकर और सारा जेन डायस सहित अन्य भी हैं। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना जल्द सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी और उनके पास विजय सेतुपति अभिनीत मैरी क्रिसमस भी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment