Karnataka Money Heist: कर्नाटक से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. हर कोई इसे देखकर दंग है. दरअसल कर्नाटक के दावणगेरे जिले के एक शख्स ने लोन नहीं मिलने पर बैंक से 17 किलो सोना लूट लिया. आरोपी महज तीस साल का है. खास बात है कि आरोपी को फेमस सीरीज मनी हाइस्ट से चोरी का आइडिया आया था.