15 लाख का लोन पास नहीं हुआ तो बैंक से लूट लिया 17 किलो सोना, वेब सीरीज से आईडिया आया, ऐसे की प्लानिंग

Karnataka Money Heist: कर्नाटक से मनी हाइस्ट वेबसीरीज जैसा एक मामला सामने आया है. चोरी की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. आप भी जानिए पूरी घटना

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Karnataka Money Heist: कर्नाटक से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. हर कोई इसे देखकर दंग है. दरअसल कर्नाटक के दावणगेरे जिले के एक शख्स ने लोन नहीं मिलने पर बैंक से 17 किलो सोना लूट लिया. आरोपी महज तीस साल का है. खास बात है कि आरोपी को फेमस सीरीज मनी हाइस्ट से चोरी का आइडिया आया था. 

Advertisment

 

Money Heist Karnataka
      
Advertisment