Karnataka Ex DGP Death : कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ओम प्रकाश ने कुछ समय पहले अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी करीबी परिजन का हाथ हो सकता है. 

author-image
Mohit Sharma
New Update

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. बेंगलुरु में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला है. पूर्व डीजीपी का शव किसी करीबी पर पूर्व डीजीपी की हत्या का शक जताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्हें चाकू से गोदकर मारा गया है. पुलिस के अनुसार, उनका शव तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर मिला, जिस पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस को सबसे पहले सूचना उनकी पत्नी पल्लवी ने दी. इसके बाद साउथ ईस्ट डिवीजन के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisment

शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉन अस्पताल भेजा गया

इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंट जॉन अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, ओम प्रकाश ने कुछ समय पहले अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी करीबी परिजन का हाथ हो सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे. उन्होंने भू विज्ञान में स्नातकोत्तर किया था. अपने कार्यकाल में उन्होंने कर्नाटक होमगार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक और 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं दी थीं.

Karnataka News Update karnataka news today Karnataka News in hindi Karnataka News
      
Advertisment