/newsnation/media/media_files/2025/11/16/karnataka-dy-cm-dk-shivakumar-says-i-am-physically-and-mentally-fit-2025-11-16-23-38-06.png)
Dk Shivakumar (X@ANI)
Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि उनका मानसिक, शारीरिक और राजनीतिक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि उन्हें केपीसीसी प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़े. उन्हें ये बातें कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने के बाद की. बता दें, पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि वे शिवकुमार इस्तीफा दे सकते हैं. इसके अलावा, पार्टी में अंदरूनी कलह की अटकलें भी थीं. हालांकि, रविवार को उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया.
सीएम के सवाल पर कही ये बात
कर्नाटक के मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात पर शिवकुमार ने कहा कि ये मामला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया है, वे आलाकमान से राय-मशविरा करेंगे. मुझे जब बुलाया जाएगा, तब मैं भी जाऊंगा. ढाई साल बाद सीएम बदलने वाली अटकलों को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके और आलाकमान के बीच इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है.
#WATCH | Delhi | On Cabinest reshuffle, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, "There is no discussion, no question, and no one is in a hurry to do anything. The party will make whatever decision is best for the party. We are only aiming for 2028, that's all." pic.twitter.com/tPFqAbHYtU
— ANI (@ANI) November 16, 2025
मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं करूंगा- शिवकुमार
केपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका कोई कारण ही नहीं है तो वे इस्तीफा क्यों देंगे. जब तक पार्टी मुझे जिम्मेदारियां देगी, मैं काम करता रहूंगा. एक अनुशासित सिपाही की भांति मैं काम करूंगा. किसी भी हालत में मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं करूंगा. मैंने पार्टी को रात-दिन की मेहनत से खड़ा किया है.
मीटिंगों का दौर जारी
बता दें, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली में बैठकें कर रहे हैं. क्योंकि आठ दिसंबर के विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल का विस्तार करने की प्लानिंग कर रहा है.
Delhi | Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, "I will meet Mallikarjun Kharge. I have to lay the foundation stone for 100 Congress offices before January. Land is ready for the construction of 70-80 offices. Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge must come to this program. That is why… pic.twitter.com/5k2E9BzFmY
— ANI (@ANI) November 16, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us