Karnataka: ‘मैं मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हूं’, डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने की ये बात

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वे केपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर...

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वे केपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karnataka Dy CM Dk Shivakumar Says I am Physically and Mentally Fit

Dk Shivakumar (X@ANI)

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि उनका मानसिक, शारीरिक और राजनीतिक स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि उन्हें केपीसीसी प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़े. उन्हें ये बातें कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करने के बाद की. बता दें, पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि वे शिवकुमार इस्तीफा दे सकते हैं. इसके अलावा, पार्टी में अंदरूनी कलह की अटकलें भी थीं. हालांकि, रविवार को उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया. 

Advertisment

सीएम के सवाल पर कही ये बात

कर्नाटक के मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात पर शिवकुमार ने कहा कि ये मामला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया है, वे आलाकमान से राय-मशविरा करेंगे. मुझे जब बुलाया जाएगा, तब मैं भी जाऊंगा.  ढाई साल बाद सीएम बदलने वाली अटकलों को भी उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके और आलाकमान के बीच इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. 

मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं करूंगा- शिवकुमार

केपीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका कोई कारण ही नहीं है तो वे इस्तीफा क्यों देंगे. जब तक पार्टी मुझे जिम्मेदारियां देगी, मैं काम करता रहूंगा. एक अनुशासित सिपाही की भांति मैं काम करूंगा. किसी भी हालत में मैं कांग्रेस को ब्लैकमेल नहीं करूंगा. मैंने पार्टी को रात-दिन की मेहनत से खड़ा किया है.  

मीटिंगों का दौर जारी

बता दें, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली में बैठकें कर रहे हैं. क्योंकि आठ दिसंबर के विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल का विस्तार करने की प्लानिंग कर रहा है. 

Karnataka
Advertisment