/newsnation/media/media_files/2025/02/03/lpU3s9RiPByzlOMeaGil.jpg)
car ramp on railway track (social media)
Car Ramps On Railway Track: कर्नाटक के टेकल रेलवे स्टेशन पर अजब हादसा सामने आया है. नशे में धुत एक शख्स ने कार रेलवे स्टेशन परिसर में घुसा दी. इसके बाद शख्स ने कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया. बाद में रेलवे ट्रैक पर कार ले गया. राहत की बात है की जिस वक्त कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, उस समय ट्रेन सेवाएं बंद थीं. इसके कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ. कार को क्रेन की सहायता से ट्रैक से हटाया गया. बताया जा रहा है कि राकेश नाम का एक शख्स मारुति स्विफ्ट डिजायर में था. उसने काफी शराब पी रखी थी. गाड़ी चलाते वक्त वह होश में नहीं था.
नशे के कारण कार का बैलेंस बिगड़ा
नशे में होने के कारण कार का बैलेंस बिगड़ गया. पहले कार रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों से नीचे उतरी. इसके बाद सीधे प्लेटफॉर्म पर चलने लगी. बाद में मारुति स्विफ्ट डिजायर रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गई. इस घटना को देखकर लोग आवाक रह गए. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर दौड़ पड़ी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों को खबर दी गई.
जेसीबी बुलडोजर से हटाई कार
इसके बाद जेसीबी बुलडोजर को बुलाया गया. कार को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इस बीच कार का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर को काफी गंभीर चोट आई है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने राकेश का मेडिकल टेस्ट भी कराया. इसमें सामने आया है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे ट्रैक पर उस दौरान कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.