Karnataka Congress: कांग्रेस ने अपने ही विधायक को दिया कारण बताओ नोटिस, ये रही वजह

Congress: कर्नाटक कांग्रेस ने अपने एक विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्योंकि विधायक ने कहा था कि शिवकुमार प्रदेश के अगले विधायक होंगे.

Congress: कर्नाटक कांग्रेस ने अपने एक विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. क्योंकि विधायक ने कहा था कि शिवकुमार प्रदेश के अगले विधायक होंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Karnataka Congress Show Cause notice to MLA Shivaganga

Karnataka Congress

Congress: कर्नाटक कांग्रेस की अनुशासन समिति ने रविवार को चन्नागिरी के विझायक बसवराजू वी शिवगंगा को उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने दावा किया था कि डीके शिवकुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे. शिवगंगा के बयान ने नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को फिर से हवा दी है, जो हाल ही में सिद्धारमैया के बायन के शांत हो गई थी. शिवगंगा ने शनिवार को दावणगेरे में पत्रकारों से कहा था कि दिसंबर के बाद डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.  

Advertisment

'पार्टी को उठानी पड़ी शर्मिंदगी'

अनुशासन समिति की समन्वयक निवेदित अल्वा ने शिवगंगा के खिलाफ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया कि शिवगंगा ने मुख्यमंत्री बदलने के संबंध में मीडिया को बयान दिया गया है, जिससे पार्टी के अंदर भ्रम और शर्मिंदगी पैदा हुई है. सार्वजनिक बयानों से न सिर्फ पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है साथ ही पार्टी का अनुशासन भी उल्लंघित हुआ है. 

केपीसीसी ने दिया कारण बताओ नोटिस

उन्होंने कहा कि अनुशासनहीन टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए केपीसीसी अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा है कि आपको नोटिस मिलने के सात दिनों के अंदर अपने बयान के संबंध में स्पष्टीकरण दें. 

डीके शिवकुमार ने क्या कहा?

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को शिवगंगा के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने भी शिवगंगा के बयान को पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि शिवगंगा को इसके लिए नोटिस दिया जाएगा. शिवगंगा को कई बार चेताया गया है, बावजूद इसके शिवगंगा ऐसे बयान देते रहे हैं. उनको नोटिस भेजा जाएगा. 

congress Karnataka Congress
Advertisment