/newsnation/media/media_files/2026/01/14/karnataka-file-2026-01-14-06-21-52.jpg)
Karnataka CM Row
Karnataka CM Row: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल में राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से कर्नाटक में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. इस मुलाकात पर सिद्धारमैया ने अब सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक कार्यक्रम में शामिल होने गुडालूर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी राहुल से मुलाकात हुई. सिद्धारमैया ने कहा कि उनके बीच में कोई भी राजनीतिक चर्चाएं नहीं हुई.
प्रदेश में सत्ता साझा करने वाले मुद्दे से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी के अंदर इस प्रकार का कोई भी मतभेद नहीं है. पूरा मुद्दा मीडिया द्वारा गढ़ा गया है. कांग्रेस के ही कई विधायकों ने सत्ता साझा फॉर्मूले को लेकर बयान दिया है, इस सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि उन लोगों को स्थिति की पूरी जानकारी नहीं थी. इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार सिर्फ दो लोगों के पास है, एक मेरे पास और दूसरा प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पास. अंत में सिद्धारमैया ने कहा कि पार्टी हाईकमान का फैसला ही अंतिम फैसला होगा. हम सभी उसका ही पालन करेंगे.
हर बार सिद्धारमैया ने किया इनकार
बता दें, सिद्धारमैया ने कई बार सत्ता साझा करने वाले फॉर्मूले से इनकार किया है. लेकिन कांग्रेसी विधायक कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं. सिद्धारमैया ने हर बार इससे जुड़े सवालों पर कहा है कि सत्ता साझा जैसा कोई फॉर्मूला नहीं है. पार्टी के अंदर कोई कलह नहीं है. हर बार सिद्धारमैया ये भी जरूर कहते हैं- पार्टी हाईकमान का फैसला ही अंतिम फैसला होगा. हम सभी उसका ही पालन करेंगे.
जी परमेश्वर भी बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
सिद्धारमैया और डीके शिवुकमार के अलावा, कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर भी गाहे-बगाहे इन चर्चाओं को हवा दे देते हैं. कुछ पार्टी नेता परमेश्वर को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं. इसी मुद्दे पर हाल में परमेश्वर ने मीडिया से कहा कि मैंने न तो कई ग्रुप बनाया और न ही अपने समर्थकों को कोई निर्देश दिए हैं. मेरी कोई टीम नहीं है. कुछ लोग ऐसी बातें कहते हैं, ये पूर्ण रूप से उनकी ही इच्छा है. हाईकमान ही अंतिम फैसला करेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us