Karnataka News: कर्नाटक के तुमकर में बने एक निजी स्कूल में करीब 20 छात्र दोपहर का भोजन करने के बाद बीमार हो गए. उन्हें गुरुवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद के अनुसार,करीब 10 छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें बार-बार उल्टी होने लगी. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों का इलाज करके वापस भेज दिया गया है.