kanwar yatra 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 5 जुलाई से बढ़ाकर अब 10 जुलाई 2025 कर दिया है, जिसमें रविवार, 6 जुलाई भी शामिल है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि कई कांवड़ समितियाँ कुछ कारणों से समय पर आवेदन नहीं कर सकीं, इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया ताकि कोई भी समिति प्रशासनिक और वित्तीय सहयोग से वंचित न रह जाए.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, कांवड़ समितियों के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलाई जा रही है. इसके लिए संबंधित जिलों में एडीएम (अपर जिला मजिस्ट्रेट) की निगरानी में सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से सभी आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) और विभागीय अनुमोदन 72 घंटे के भीतर पूरे किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और सेवा का प्रतीक है और उनकी सरकार प्रत्येक श्रद्धालु और समिति को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन तिथि बढ़ाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी को कोई असुविधा न हो.
मुख्यमंत्री ने सभी पात्र कांवड़ समितियों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना आवेदन अवश्य पूरा करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.