प्रीतो के अपने किरदार के लिए फेमस टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी इन दिनों नीरजा-एक नई पहचान में दीदुन की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि छह साल तक प्रीतो का किरदार निभाने के बाद दर्शक उनके दीदुन के किरदार को इतना प्यार देंगे।
टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी जो भी भूमिकाएं निभाती हैं उसमें जान डाल देती है। शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में उनके किरदार प्रीतो को दर्शकों का खूूब प्यार मिला।
अभिनेत्री इन दिनों नीरजा-एक नई पहचान में दीदुन का किरदार निभा रही है जो कोलकाता के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया की महारानी हैं। अभिनेत्री के इस किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
एक एक्सक्लूसिवइंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शो और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, जब मैंने पहली बार दीदुन का किरदार सुना तो मुझे इसके बारे में संदेह हुआ क्योंकि इससे पहले मैंने छह साल तक पंजाबी महिला प्रीतो का किरदार निभाया था और दर्शकों ने उस रोल के लिए मुझे बहुत प्यार दिया था। कहीं न कहीं आज तक हर कोई मुझे ऐसे ही देखता है।
उन्होंने कहा, मुझे डर था कि क्या वही दर्शक अब मुझे बंगाली महिला की भूमिका में स्वीकार करेंगे। लेकिन मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी की आभारी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि दीदुन की भूमिका के लिए मुझे इतना प्यार मिलेगा।
नीरजा-एक नई पहचान कोलकाता के रेड लाइट इलाके सोनागाछी में रहने वाली एक मां और बेटी नीरजा की कहानी है।शो में अयूब खान, काम्या पंजाबी, स्नेहा वाघ, राजवीर सिंह, आस्था शर्मा हैं।शो का प्रीमियर 10 जुलाई को कलर्स टीवी पर हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS