Aaj Ka Musam: सावधान! उत्तर भारत में फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले एक हफ्ते (31 जनवरी से 7 फरवरी) के दौरान लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय होने जा रहे हैं, जिसका व्यापक असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देखने को मिलेगा.

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगले एक हफ्ते (31 जनवरी से 7 फरवरी) के दौरान लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय होने जा रहे हैं, जिसका व्यापक असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देखने को मिलेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka masuam

कल का मौसम Photograph: (NN)

उत्तर पश्चिम भारत में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, लगातार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पहाड़ों पर मौसम काफी खराब रह सकता है. 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 5 से 7 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है, जिससे यह सिलसिला जारी रहेगा.

घने कोहरे की मार

अगले एक-दो दिनों तक उत्तर और मध्य भारत में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तो हालात ऐसे हैं कि 50 मीटर दूर का भी साफ नहीं दिख रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहने वाली है, इसलिए गाड़ी चलाते समय खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कैसा रहेगा तापमान?

पिछले 24 घंटों में पहाड़ों पर पारा 0 से 4 डिग्री के बीच रहा, जबकि मैदानी इलाकों में यह 5 से 9 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है.

ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट

सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले (Hailstorm)भी गिर सकते हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खराब मौसम के दौरान खुले में जाने से बचने को कहा गया है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

समुद्र में हलचल बढ़ने की आशंका को देखते हुए मछुआरों को अलर्ट किया गया है. 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कुछ हिस्सों, खासकर तमिलनाडु और मन्नार की खाड़ी की तरफ न जाने की सलाह दी गई है.

imd
Advertisment