/newsnation/media/media_files/2026/01/07/kal-ka-mausam-2026-01-07-19-31-29.jpg)
कल का मौसम Photograph: (GROK IMAGE/NN)
Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रहने का अनुमान है.
दिल्ली में कल का मौसम
दिल्ली में दिन के समय भी कड़ाके की सर्दी का एहसास बना रहेगा. इस सीजन का पहला शीत दिवस पहले ही दर्ज किया जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार कल न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और दोपहर के समय घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका है.
राजस्थान में सर्दी और कोहरे का सितम
राजस्थान के अधिकांश जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का असर जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बूंदी, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में घना कोहरा छाया रह सकता है. सीकर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, जयपुर में 6 डिग्री, अजमेर में 5.9 डिग्री और अलवर में 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तापमान में और गिरावट से जनजीवन प्रभावित रहेगा.
हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड
हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान कई इलाकों में 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पंजाब के बठिंडा में भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दोनों राज्यों में घना कोहरा आवागमन के लिए परेशानी बढ़ा सकता है.
कश्मीर घाटी में शीतलहर और बर्फबारी का दौर
कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. गुलमर्ग, पहलगाम और कुपवाड़ा में भी तापमान शून्य से नीचे रहेगा. घाटी में इस समय ‘चिल्लईं कलां’ का दौर चल रहा है, जो 40 दिनों की भीषण ठंड का प्रतीक माना जाता है.
पश्चिम बंगाल में ठंड बढ़ने के आसार
पश्चिम बंगाल में अगले तीन से पांच दिनों तक ठंड का असर बढ़ सकता है. दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोलकाता में तापमान करीब 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य के कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.
दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना जताई गई है. 9 से 11 जनवरी के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. समुद्री इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों को देखते हुए लोगों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- साल के सबसे ठंडे 14 दिनों में कैसे रखें अपना ख्याल, जान लें ये जरूरी उपाय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us