/newsnation/media/media_files/2024/12/31/4N10ILFZ4dhfThIXWBta.jpg)
Kal Ka Mausam
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत से लेकर देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों तक ठंड अपने चरम पर पहुंच गई. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है. छह जनवरी की सुबह तक देश के बड़े हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. छह जनवरी को देश भर का मौसम का हाल कैसा होगा, आइये जानते हैं….
जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के अनुसार, छह जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे की संभावना है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा छाने की संभावना है.
05 जनवरी 2026 के लिए मौसम की चेतावनी#DenseFog#ColdWave#WeatherAlert#IndiaWeather#FogWarning#ColdDay#TemperatureDrop#WinterWeather#NorthwestIndia#EastIndia#WeatherForecast#RainfallWarning#SevereCold#WeatherUpdate@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia… pic.twitter.com/Cn0GQWNGqz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 5, 2026
शीतलहर और कोहरे की चेतावनी
देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने अगले सात दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. विभिन्न राज्यों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो छह जनवरी को हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है. कश्मीर के बडगाम, शोपिया और डोडा की ऊंची पहाड़ियों पर बारिश की संभावना है. हिमाचल के रोहतांग, किन्नौर, चंबा और मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा, छह जनवरी को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हिमपात और बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us