Aaj Ka Mausam: IMD का अलर्ट! अगले 48 घंटे उत्तर भारत के लिए चुनौतीपूर्ण, कोहरा और कड़ाके की सर्दी कर सकती है एकदम परेशान

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा, शीत दिवस और कड़ाके की ठंड जारी रहने की चेतावनी जारी की गई है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा, शीत दिवस और कड़ाके की ठंड जारी रहने की चेतावनी जारी की गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka mausam

कल का मौसम Photograph: (AI IMage)

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ता नजर आ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Advertisment

नहीं दिखेगा कुछ भी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक रात और सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद कोहरे की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. पिछले 24 घंटों के दौरान अमृतसर, आदमपुर, पठानकोट और प्रयागराज जैसे कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक दर्ज की गई.

कड़ाके की ठंड से लोग हो जाएंगे परेशान

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30 दिसंबर तक और बिहार में 30 व 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड और शीत दिवस की प्रबल संभावना है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. कई क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति भी दर्ज की गई है.

तापमान की स्थिति कैसी रहेगी? 

देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस नौगांव, मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया. कश्मीर से लेकर मध्य भारत तक कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में पहले बढ़ोतरी और फिर गिरावट देखने को मिल सकती है.

आगे का पूर्वानुमान क्या है? 

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- भारत का घरेलू एयर ट्रैफिक नवंबर में 7 प्रतिशत बढ़ा, इंडिगो का मार्केट शेयर गिरा

INDIA imd
Advertisment