Kal Ka Mausam: देश के इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, यहां-यहां हो सकती है बारिश

Kal Ka Mausam: 20 december 2025 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश या फिर बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों का हाल कैसा होगा, आइये जानते हैं…

Kal Ka Mausam: 20 december 2025 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश या फिर बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों का हाल कैसा होगा, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
mausam news

Kal Ka Mausam (Grok AI)

Kal Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी भारत के अधिकांश इलाकों में शनिवार को घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 20 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है. शनिवार को हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में भी बर्फबारी और हल्की बारिश की आशंका है.

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तरी मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर की सुबह और रात तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है. कल पंजाब के भी कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ सकता है. 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और उत्तराखंड में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की बहुत अधिक आशंका है.

किस राज्य में कितना रहेगा न्यूनतम तापमान

आईएमडी की मानें तो अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले तीन दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा. अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी होगी. गुजरात के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3°C की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे 2-3°C की गिरावट दर्ज हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अगले 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

वीडियो में देखें कैसा रहेगा मौसम

Kal Ka Mausam
Advertisment