/newsnation/media/media_files/2025/12/30/kal-ka-mausam-2025-12-30-21-44-25.jpg)
Kal Ka Mausam: (AI IMage)
Kal Ka Mausam: मौसम का मिजाज इन दिनों लोगों को घूमा रहा है. कहीं तो ठंड से लोगों की हाड़ कांप रही है तो कहीं कड़क धूप लोगों को राहत दे रही है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप ने जहां लोगों को राहत दी तो वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंडक बनी हुई है. हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिगी के बीच दर्ज किया गया. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी इतनी ही ठंड देखने को मिली.
दिल्ली-यूपी सहित मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकांंश इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, मेघालय और असम के भी कुछ इलाकों में ऐसा ही तापमान देखने को मिला.
जानें कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले सात दिनों में तीन पश्चिम विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है. 22-23 जनवरी को कश्मीर घाटी में और 23 जनवरी को हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ अगले 2-3 दिनों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है. उत्तराखंड को 23 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली गिरने की भी आशंका है.
वीडियो में देखें मौसम की रिपोर्ट...
Weather Warning for 19th January 2026#DenseFog#ColdWave#ColdDay#SevereCold#WeatherAlert#WinterWeather@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia@ICRER_MHApic.twitter.com/UNpOek3g4A
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2026
दैनिक मौसम परिचर्चा (19.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2026
लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के कारण, अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वर्षा की संभावना है।
YouTube : https://t.co/VSFSpiqEQF
Facebook : https://t.co/rSaqwZzN5t
For more information, visit Us :… pic.twitter.com/VqGpip9LKD
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us