Kal Ka Mausam: दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में फिर पड़ सकता है घना कोहरा, इन प्रदेशों में भारी बारिश की संभावना

Kal Ka Mausam: आने वाले दिनों में आपके राज्य का मौसम कैसा रहेगा, क्या आप ये जानना चाहते हैं. अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है, पढ़ें पूरी खबर…

Kal Ka Mausam: आने वाले दिनों में आपके राज्य का मौसम कैसा रहेगा, क्या आप ये जानना चाहते हैं. अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है, पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
kal ka mausam

Kal Ka Mausam: (AI IMage)

Kal Ka Mausam: मौसम का मिजाज इन दिनों लोगों को घूमा रहा है. कहीं तो ठंड से लोगों की हाड़ कांप रही है तो कहीं कड़क धूप लोगों को राहत दे रही है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप ने जहां लोगों को राहत दी तो वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ठंडक बनी हुई है. हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिगी के बीच दर्ज किया गया. इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी इतनी ही ठंड देखने को मिली.

Advertisment

दिल्ली-यूपी सहित मैदानी इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकांंश इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, मेघालय और असम के भी कुछ इलाकों में ऐसा ही तापमान देखने को मिला. 

जानें कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले सात दिनों में तीन पश्चिम विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है. 22-23 जनवरी को कश्मीर घाटी में और 23 जनवरी को हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ अगले 2-3 दिनों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है. उत्तराखंड को 23 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली गिरने की भी आशंका है. 

वीडियो में देखें मौसम की रिपोर्ट...

Kal Ka Mausam
Advertisment