/newsnation/media/media_files/2025/12/17/kal-ka-mausam-18-december-weather-report-cold-fog-imd-alert-india-2025-12-17-23-15-28.jpg)
Kal Ka Mausam
Kal Ka Mausam: साल का आखिरी महीना चल रहा है. साल खत्म होने में गिनते के दिन ही बचे हैं. खास बात है कि इन दिनों मौसम ने ऐसी करवट ली है कि लोगों की हाड़ तक कांप गई है. सुबह और रात में ठंड का सितम ऐसा होता है कि आदमी परेशान हो जाता है. तापमान में लगातार गिरावट हो रहा है, जिस वजह से कोहरे की घनी चादर सड़कों को ढक दे रही हैं. तापमान में लगातार हो रही गिरावट की वजह से जनजीवन थम सा गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और कोहरे और बढ़ सकता है. ठंड की वजह से कई राज्यों में अलर्ट बिगड़ सकता है.
इन राज्यों में पड़ेगी ठंड
कल यानी 18 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और पूर्वी राज्यों के कुछ इलाकों में सुबह-सुबह घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है. 18 दिसंबर को पश्चिमी मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, 18 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई स्थानों पर हल्की बारिश या फिर बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, गुरुवार को केरल, तमिलनाडु, अंडमान एंड निकोबार और लक्ष्द्वीप में मेघ गर्जन के साथ-साथ बारिश हो सकती है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 20-21 दिसंबर को हिमाचल और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भी बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है.
वीडियो में जानें, कैसा रहेगा कल का मौसम
17 दिसंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟓 के लिए मौसम की चेतावनी#DenseFog#ColdWave#FogWarning#WeatherUpdate#UttarPradesh#Punjab#Haryana#Uttarakhand#HimachalPradesh#MadhyaPradesh#Bihar#Jharkhand#Odisha#NortheastIndia@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia@ICRER_MHApic.twitter.com/wFUbfwOhgu
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 17, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us