/newsnation/media/media_files/2025/12/16/mausam-news-2025-12-16-21-42-23.jpg)
कल का मौसम कैसा रहेगा? Photograph: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: साल के आखिरी दिनों में मौसम ने ऐसा खतरनाक करवट लिया है कि ठंड सीधे हड्डियों तक उतरने लगी है. रात ढलते ही गलन बढ़ रही है और सुबह होते ही घने कोहरे की चादर सड़कों और शहरों को निगल रही है. तापमान में लगातार गिरावट से जनजीवन थमने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का यह कहर और ज्यादा डराने वाला हो सकता है, जिससे कई राज्यों में हालात बिगड़ने की आशंका है.
उत्तर भारत में कोहरे का खतरनाक कहर
IMD के मुताबिक 17 दिसंबर की सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पहाड़ी राज्यों के हालत होंगे खराब
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है. IMD का कहना है कि 18 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में कोहरे जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
क्या तापमान में होगी गिरावट?
IMD ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है. हालांकि महाराष्ट्र, मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान लगाया गया है. इन क्षेत्रों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बना रह सकता है.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में 17 और 18 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है. IMD के अनुसार 17 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में रोजाना तिल खाने से मिलेंगे अद्भुत फायदे, दिल का रखेगा ख्याल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us