उत्तर भारत में फिलहाल सर्दी से राहत नहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बिगड़ने वाला है. पर्वतीय राज्यों में हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में वर्षा, आंधी, बिजली और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. तापमान में उतार-चढ़ाव और शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बिगड़ने वाला है. पर्वतीय राज्यों में हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में वर्षा, आंधी, बिजली और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. तापमान में उतार-चढ़ाव और शीतलहर की स्थिति भी बन सकती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka mausam

कल का मौसम Photograph: (X/ani/grokai)

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 26 जनवरी 2026 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसका असर 28 जनवरी तक बना रह सकता है. इसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी, जबकि 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात की संभावना जताई गई है.

Advertisment

बीते 24 घंटों का मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, वहीं पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा देखी गई.

इस दौरान जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की घटनाएं सामने आईं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलीं.

कई राज्यों में कोहरे की स्थिति

ओडिशा के कुछ इलाकों में अत्यंत घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. ओडिशा के ढेंकानाल में दृश्यता मात्र 20 मीटर रही, जबकि मेघालय के बारापानी में यह 100 मीटर दर्ज की गई.

तापमान का हाल क्या? 

न्यूनतम तापमान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में 1 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. पंजाब के भटिंडा में देश के मैदानी इलाकों का सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री अधिक रहा, जबकि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में यह सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? 

27 और 28 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है. 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में भी इसी अवधि के दौरान बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है.

मौसम विभाग की चेतावनी

25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. कुछ इलाकों में शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति भी बन सकती है. मछुआरों को 24 से 29 जनवरी के बीच बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चिन्हित क्षेत्रों में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, पहाड़ों पर बर्फ की चादर; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

imd
Advertisment