/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
कल का फोटो (प्रतिकात्मक फोटो)
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश का डबल अटैक शुरू होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 26 से 28 जनवरी 2026 के बीच मौसम काफी बिगड़ा रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी.
27 जनवरी को पहाड़ों पर हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, क्योंकि कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. अगर आप पहाड़ों की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है.
मैदानी इलाकों में ओले और तेज हवाओं का कहर
पहाड़ों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम बिगड़ने वाला है. 27 जनवरी को इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और ओले भी गिर सकते हैं. इससे फसलों को नुकसान होने और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें आने की आशंका है.
कोहरा और शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इतना घना कोहरा था कि 50 मीटर की दूरी भी ठीक से नहीं दिख रही थी. राजस्थान के सीकर में तो पारा गिरकर तक पहुंच गया है, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम है. राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और 'शीतलहर' का प्रकोप जारी है.
आगे क्या होगा? राहत या फिर आफत?
राहत की उम्मीद अभी कम है. मौसम विभाग का कहना है कि 30 जनवरी की रात से एक और नया 'पश्चिमी विक्षोभ' (Western Disturbance) दस्तक देगा. इससे फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. मछुआरों को भी समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- 27 जनवरी को देशभर में बैंक यूनियनों की हड़ताल, जानें कौन-कौन से बैंक रहेंगे बंद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us