Kailash Mansarovar Yatra: इस महीने से शुरू होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा पांच साल बाद जून 2025 से दोबारा शुरू होने वाली है. जिन लोगों को यात्रा पर जाने का मन है. वे KMY.Gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा पांच साल बाद जून 2025 से दोबारा शुरू होने वाली है. जिन लोगों को यात्रा पर जाने का मन है. वे KMY.Gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kailash Mansarovar Yatra will begin from June 2025 know to apply online

Kailash Mansarovar Yatra

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने वाली है. भारत ने शनिवार को घोषणा की है कि जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी. पांच साल बाद यात्रा शुरू हो रही है. भारत और चीन के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बता दें, भारत और चीन ने अक्टूबर 2024 में एक समझौता किया था, जिसके तहत डेमचोक और देपसांग से चीनी सैनिक पीछे हट गई थी. विदेश मंत्रालय यात्रा का आयोजन करेगा. यात्रा जून 2025 से अगस्त 2025 के बीच होगी. 

Advertisment

यहां से गजुरेगी मानसरोवर यात्रा

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बार पांच बैच उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए और 10 बैच सिक्किम के नाथू ला दर्रे को पार करते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेंगे. बता दें, एक बैच में 50 यात्री शामिल होंगे.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

आप भी अगर कैलाश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको KMY.Gov.in वेबसाइट से किया जा सकता है. कोरोना महामारी के बाद से कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है. बता दें, पिछले माह बीजिंग में भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के बीच आधिकारिक रूप से चर्चा हुई थी. चर्चा के बाद ही घोषणा की गई थी कि दोनों देश फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं.  

Kailash Mansarovar Yatra
      
Advertisment