कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने वाली है. भारत ने शनिवार को घोषणा की है कि जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होगी. पांच साल बाद यात्रा शुरू हो रही है. भारत और चीन के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बता दें, भारत और चीन ने अक्टूबर 2024 में एक समझौता किया था, जिसके तहत डेमचोक और देपसांग से चीनी सैनिक पीछे हट गई थी. विदेश मंत्रालय यात्रा का आयोजन करेगा. यात्रा जून 2025 से अगस्त 2025 के बीच होगी.
यहां से गजुरेगी मानसरोवर यात्रा
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस बार पांच बैच उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए और 10 बैच सिक्किम के नाथू ला दर्रे को पार करते हुए कैलाश मानसरोवर पहुंचेंगे. बता दें, एक बैच में 50 यात्री शामिल होंगे.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आप भी अगर कैलाश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको KMY.Gov.in वेबसाइट से किया जा सकता है. कोरोना महामारी के बाद से कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं हुई है. बता दें, पिछले माह बीजिंग में भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के बीच आधिकारिक रूप से चर्चा हुई थी. चर्चा के बाद ही घोषणा की गई थी कि दोनों देश फिर से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं.