जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब तरह-तरह के खुलासे जारी हैं. अदालत ने शनिवार को उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पूछताछ में कई तरह के खुलासे होंगे. इस कड़ी अब एक नई बात सामने आ चुकी है. हिसार पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान उसे एक एसेट की तरह विकसित कर रहा था. इसके अलावा ज्योति प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाया करती थी. वह पहलगाम हमले से पहले पाक में ही थी. पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि उसके साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.