Jyoti Malhotra Case: 33 साल की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा मुझे नहीं पता कि वह क्या काम करती थी. वह अक्सर कुछ काम है, ऐसा बोलकर चार-पांच दिनों के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर निकल जाती थी. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा मुझे नहीं पता कि वह पाकिस्तान कब गई.
रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर जब घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर वह यहां से चले गए. उन्होंने कहा ज्योति कभी भी अपने घर की आर्थिक रूप से मदद नहीं करती थी. भाई की पेंशन से ही घर का गुजारा चलता है. वहीं, ज्योति की वीडियो बनाने में हिसार से किसी अन्य की सहायता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा हिसार का कोई भी शख्स उसके साथ वीडियो बनाने में मदद नहीं करता था.