जेएनयू में भड़काऊ नारेबाजी के बाद मचा सियासी बवाल, जानें क्या है पूरा मामला?

जेएनयू में एक बार फिर से भड़काऊ नारेबाजी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सोमवार रात जेएनयू में जमकर नारेबाजी हुई. जिसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है.

जेएनयू में एक बार फिर से भड़काऊ नारेबाजी को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सोमवार रात जेएनयू में जमकर नारेबाजी हुई. जिसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
JNU Protest

जेएनयू में भड़काऊ नारेबाजी के बाद मचा सियासी बवाल Photograph: (Social Media)

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन और नारेबारी के बाद सियासी बवाल पैदा हो गया है. दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद छात्रों ने जेएनयू कैंपस में प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कुछ छात्रों ने साबरमती हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया. जिसे जेएनयू छात्र संघ ने आयोजित कराया. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने विवादित नारे भी लगाए. जिसे लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है.

Advertisment

जेएनयू छात्र संघ के नेता रहे मौजूद

सूत्रों के मुताबिक, इस नारेबाजी के दौरान जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव दानिश और सचिव सुनील भी मौके पर मौजूद थे. इसके साथ ही वामपंथी संगठनों से जुड़े कई छात्र भी वहां मौजूद थे. हालांकि इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इस, नारेबाजी के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है.

जेएनयू में हुई नारेबाजी पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री?

जेएनयू कैंपस में हुई नारेबाजी के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस नारेबाजी को लेकर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. अगर इस देश में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भी प्रदर्शन होंगे तो क्या बचेगा." उन्होंने कहा कि ये लोग देश, संविधान और कानून का सम्मान नहीं करते. ये अलगाववादी सोच वाले लोग हैं. सिरसा ने आगे कहा कि पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा इन लोगों के पीछे दिखाई देता है.

'जेएनयू की छवि खराब करने वालों की होनी चाहिए पहचान'

वहीं बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. जेएनयू की छवि खराब करने वालों की पहचान होनी चाहिए और विपक्ष को भी देखना चाहिए कि वे किसके साथ खड़े हैं. क्या वे इन भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं?"

क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, ये जेएनयू को टुकड़े-टुकड़े गैंग राहुल गांधी जैसे देश विरोधी मानसिकता वाले विपक्षी दलों का कैंप कार्यालय बन गया है. उन्होंने कहा कि ये 21वीं सदी का भारत है. ये सभी राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि खालिद और शरजील के सर्मथन में बोलने वाले लोग देशद्रोही है. ऐसे लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए.

JNU JNU Protest
Advertisment